मध्यप्रदेश: आज से शुरू हुआ बजट सत्र, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण

आज से शुरू हुआ बजट सत्र, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण
  • 24 मार्च तक चलेगा मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही
  • राज्यपाल का अभिभाषण 21 मिनट तक चला
  • मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज 10 मार्च सोमवार से शुरू हो गया है, जो 24 मार्च तक चलेगा। 15 दिनों के इस बजट सत्र में 5 दिन छुट्टी रहेगी। यह सत्र राज्य की आर्थिक दिशा और नीतियों को तय करने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। पहले दिन राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण रहा। राज्यपाल का अभिभाषण 21 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के ज्ञान यानी गरीब, युवा, किसान और नारियों के विकास के लिए प्रदेश सरकार दवारा किए जा रहे कार्यों की जिक्र किय। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सद में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

12 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार मोहन सरकार का बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी की मोहन सरकार को घेरने की पूरे मूड में है। सत्र के दौरान इई मुद्दों पर तीखी बहस और हंगामे की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस किसानों की समस्याओं, परिवहन घोटाले और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। न केवल सदन विपक्षी दल ने सड़के से भी प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रखी है। विधानसभा में सदन की कार्यवाही में चर्चा के लिए विधायकों की ओर से कुल 2939 सवाल आए हैं, जिनमें 1785 सवाल ऑनलाइन और 1154 ऑफलाइन जमा किए गए हैं।

राज्यपाल अभिभाषण

आगामी 3 साल में किसानों को 20 लाख सोल पंप बांटे जाएंगे।

5 रूपए में सिंचाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन

नर्मदा घाटी विकास योजना और जल संसाधन विभाग की मदद से राज्य की सिंचाई क्षमता 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर अगले 3 साल मे ं100 लाख हेक्टेयर की जाएगी

पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की लीडरशिप में कांग्रेस नेता मुंह पर काले नकाब पहनकर विधानसभा में आए । नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने सरकार पर चर्चा से मुंह छिपाने का आरोप लगाया। सिंघार ने सरकार ने सत्र अवधि बढ़ाने की मांग की है।

विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्र के दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। किसानों की समस्याओं, परिवहन घोटाले और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। सभी मध्यप्रदेश वासियों की नजरें 12 मार्च को सदन में पेश होने वाले बजट पर टिकी है।

Created On :   10 March 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story