राजनीति: पहलगाम में हुई बड़ी चूक, संसद का विशेष सत्र बुलाए केंद्र सरकार तारिक अनवर

पहलगाम में हुई बड़ी चूक, संसद का विशेष सत्र बुलाए केंद्र सरकार  तारिक अनवर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इंटेलिजेंस चूक वाले बयान पर पार्टी के सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं भी मानता हूं कि पहलगाम में बड़ी चूक हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने वहां इंतजाम क्यों नहीं किए।

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इंटेलिजेंस चूक वाले बयान पर पार्टी के सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं भी मानता हूं कि पहलगाम में बड़ी चूक हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने वहां इंतजाम क्यों नहीं किए।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पहलगाम हमला इंटेलिजेंस की चूक है, लेकिन जिस जगह को आतंकियों ने निशाना बनाया है, वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। सरकार और प्रशासन को मालूम था कि पहलगाम में हमले वाली जगह पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए, जो अफसोसजनक बात है। मैं भी मानता हूं कि पहलगाम में बड़ी चूक हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रशासन ने वहां किस तरीके के इंतजाम किए थे, यह महत्वपूर्ण बात है। घायल और मृतकों तक मदद पहुंचने के लिए काफी समय लग गया, जो हैरानी की बात है।"

तारिक अनवर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ‘बातचीत से मामला हल’ होने वाले बयान पर कहा, "डिप्लोमेसी अपनी जगह चलती रहती है, कभी नाराजगी होती है तो कभी संवाद होता है, तो कभी लोग साथ में टेबल पर बैठते हैं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। अभी हमारे लिए टेबल पर बैठकर कूटनीति करने का समय नहीं है। मेरी निजी राय यह है कि इस समय हमें पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। अगर यह हमला पाकिस्तान की शरारत थी, तो हमें उसे सबक सिखाना चाहिए।"

संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "मेरी राय है कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, क्योंकि जिस तरीके से मासूमों की जान गई है, उसके बावजूद सरकार का रवैया उदासीन है। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर जाने के बजाए बिहार जाने को प्राथमिकता दी। उन्हें (प्रधानमंत्री) बिहार का चुनाव नजर आया, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई। मगर उनके लिए यह प्राथमिकता नहीं थी। मैं मांग करता हूं कि संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि कहां चूक हुई है। साथ ही यह भी बताना चाहिए कि सरकार देश में सुरक्षा-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए क्या कर रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी ने ऑल पार्टी मीटिंग में अपनी बात रखी और मुझे लगता है कि सरकार इस मामले को नजरअंदाज करने का काम कर रही है, जो दुखद बात है। पूरा देश और दुनिया जानना चाहती है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार क्या कर रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story