राजनीति: भाजपा सरकार करे 'आप' के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की तीखी आलोचना की है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की जनता पर "आयुष्मान भारत स्कैम" थोप दिया है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में आयुष्मान भारत योजना में गंभीर अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को अस्पतालों में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। योजना का लाभ केवल तब मिलता है, जब मरीज को अस्पताल में भर्ती किया जाए, जबकि आम बीमारी या नियमित चेकअप के लिए इसकी कोई सुविधा नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, अरविंद केजरीवाल सरकार के समय ओपीडी से लेकर ऑपरेशन तक का पूरा इलाज सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त होता था। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कुछ मुट्ठी भर लोगों को योजना का लाभ देने के नाम पर करोड़ों रुपए के कार्यक्रम आयोजित कर जनता का पैसा बर्बाद किया गया।
उन्होंने कहा, "भाजपा को चाहिए कि वह केजरीवाल सरकार के स्थापित हेल्थ मॉडल का अध्ययन करे और चाहे तो उसका नाम बदलकर ही सही, उसे लागू करे।"
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्य ने भी आयुष्मान भारत योजना में पाई गई अनियमितताओं के चलते इसे लागू करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में दिल्ली में जबरन इस योजना को थोपना दिल्लीवासियों के साथ अन्याय है। उन्होंने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 10 लाख रुपए के बीमा से कैंसर या बायपास सर्जरी जैसे महंगे इलाज की भरपाई संभव है? भाजपा अपनी झूठी वाहवाही के लिए कुछ आयुष्मान कार्ड बांटकर जनता को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा, "केजरीवाल सरकार ने सच्चे दिल से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को सुधार कर एक बेहतरीन स्वास्थ्य मॉडल खड़ा किया था, जिसकी सराहना दुनिया भर में हुई। भाजपा ने अपनी तुच्छ राजनीति के चलते उस शानदार मॉडल को ध्वस्त कर दिया है।" उन्होंने भाजपा से आग्रह किया कि वह राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन करे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2025 6:35 PM IST