अंतरराष्ट्रीय: चीन ने थ्येनल्यान 2-नंबर 5 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन ने 27 अप्रैल की रात 11 बजकर 54 मिनट पर सछ्वान प्रांत में स्थित शीछांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से थ्येनल्यान 2-नंबर 5 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
इस अभियान में लॉन्ग मार्च 3 बी वाहक रॉकेट का इस्तेमाल किया गया। प्रक्षेपण के बाद उपग्रह तयशुदा कक्षा में सही तरीके से स्थापित हो गया और मिशन को पूरी तरह सफल घोषित किया गया।
थ्येनल्यान 2-नंबर 5 उपग्रह चीन की दूसरी पीढ़ी के भू-समकालिक कक्षा डेटा रिले उपग्रहों में से एक है। इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष स्टेशनों, जैसे मानवयुक्त अंतरिक्ष यानों के लिए डेटा रिले और माप व नियंत्रण सेवाएं प्रदान करना है।
इसके अलावा, यह मध्यम और निम्न कक्षा में संचालित संसाधन उपग्रहों के लिए भी डेटा रिले और नियंत्रण सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराता है।
इसके साथ ही, यह उपग्रह विभिन्न अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण अभियानों के दौरान माप और नियंत्रण सहायता भी प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि यह मिशन लॉन्ग मार्च श्रृंखला के प्रक्षेपण वाहनों की 572वीं उड़ान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2025 6:58 PM IST