- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहन चेकिंग के दौरान भाजयुमो नेता...
Jabalpur News: वाहन चेकिंग के दौरान भाजयुमो नेता से मारपीट

- तिलवारा पुलिस ने कहा मारपीट जैसी घटना नहीं हुई
- चेकिंग में लगे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने बाइक से चाबी निकाल ली।
- तिलवारा पुलिस का दावा है कि चेकिंग के दौरान मारपीट किए जाने के आरोप निराधार हैं।
Jabalpur News: वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को जहां माढ़ोताल थाने में घंटों बवाल मचा रहा, वहीं रात में तिलवारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान भाजयुमो नेता की बाइक रोककर चाबी छीनने और मारपीट की गई। इस घटना को लेकर भाजयुमो नेता देर रात एफआईआर दर्ज कराने विजय नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने घायल का मुलाहिजा कराया और शिकायत लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। उधर तिलवारा पुलिस का दावा है कि चेकिंग के दौरान मारपीट किए जाने के आरोप निराधार हैं।
जानकारी के अनुसार संगम काॅलोनी निवासी पवन शर्मा भाजयुमो में नगर मंत्री हैं। शनिवार की शाम वह अपनी बाइक से दोस्त के साथ नर्मदा दर्शन करने के लिए गये थे। वहां से लौटते समय तिलवारा थाने के पास वाहन चेकिंग हो रही थी और पुलिस ने उनकी बाइक को रोक लिया।
पवन का आरोप था कि चेकिंग में लगे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने बाइक से चाबी निकाल ली। उन्हाेंने अपना परिचय दिया तो पुलिस ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर पुलिस स्टाफ ने उनसे मारपीट की और जमीन पर गिरने पर उन्हें घसीटा और फिर थाने ले जाकर वहां भी मारपीट की गई।
Created On :   28 April 2025 6:40 PM IST