धर्म: अक्षय तृतीया पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में उमड़ेगी भक्तों की भीड़, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

अक्षय तृतीया पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में उमड़ेगी भक्तों की भीड़, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को विशेष "चरण दर्शन" होंगे। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

मथुरा, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को विशेष "चरण दर्शन" होंगे। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मोहन बाग में अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उल्लेखनीय है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में साल में केवल एक बार अक्षय तृतीया के दिन ठाकुर जी के चरण दर्शन का विशेष अवसर मिलता है। इस बार यह पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा मंदिर क्षेत्र और आसपास की गलियों में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए शहर के बाहरी इलाकों में पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया गया है, जहां शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शहर को तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी बाहरी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश न देकर, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। यमुना किनारे और मंदिर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों और मंदिर प्रबंधन से व्यवस्था में सहयोग की अपील की।

मंदिर के सहायक प्रबंधक उमेश सारस्वत ने भी एक एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं से दर्शन के दौरान नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story