मनोरंजन: शहनाज गिल को चढ़ा पेंटिंग का शौक, रंगों के साथ खेलती आईं नजर
मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल का चुलबुला अंदाज बेहद गजब है। उनका अपना अलग ही फैन बेस है। वह जो भी कुछ करती हैं, फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट करते हैं। शहनाज को आपने एक्टिंग और सिंगिंग करते हुए देखा होगा, लेकिन इन दिनों उन्हें एक नया शौक चढ़ा है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है।
दरअसल, शहनाज गिल को पेंटिंग करने का चस्का लगा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन पर पेंटिंग करते हुए कई फोटो का एक कोलाज शेयर किया। इन तस्वीरों में पेंटिंग के कलर्स नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस इन कलर्स के साथ खेलती भी दिखाई दे रही हैं। कभी वह कैमरे की ओर कलर दिखा रही हैं, तो कभी ब्रश के साथ पोज दे रही हैं। उनकी इन फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
शहनाज गिल 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से काफी मशहूर हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। आज वह पंजाबी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं। उन्होंने काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज भी दी है। 2017 में, उन्होंने 'सत श्री अकाल' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया। लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। इस शो के बाद उन्हें सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए रोल ऑफर किया।
इसके बाद उन्हें भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में देखा गया था। इस फिल्म में डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी अहम रोल में नजर आईं। उन्होंने राजकुमार राव की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए आइटम सॉन्ग 'सजना वे सजना' भी किया। इस गाने के लिए उनकी खूब प्रशंसा भी हुई थी। उन्होंने रैपर सिंगर हनी सिंह के साथ 'शीशे वाली चुन्नी' नामक म्यूजिक वीडियो में काम किया। इस गाने को 2 घंटे में 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन की फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2025 10:45 AM IST