Chhindwara News: सिवनी मार्ग पर नवेगांव के पास सोमवार को हुई थी दो कारों की भिड़ंत

सिवनी मार्ग पर नवेगांव के पास सोमवार को हुई थी दो कारों की भिड़ंत
  • दुखद हादसा: एक साथ उठी पांच अर्थियां, घायल दो बच्चे अब भी मौत से जूझ रहे
  • पीएम के बाद परिजनों ने ग्राम जमुनामाल में इनका अंतिम संस्कार किया।
  • एक साथ पांच अर्थियां घर से उठती देख लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए।

Chhindwara News: सिवनी रोड पर ग्राम नवेगांव के पास दो कारों की भिड़ंत में दंपति सहित एक मासूम ने सोमवार को दम तोड़ दिया था। जबकि देर रात घायल दो बच्चों ने भी अंतिम सांस ली। उक्त दंपति के दो अन्य बच्चे अभी मौत से जूझ रहे हैं। मंगलवार को पीएम के बाद परिजनों ने ग्राम जमुना माल में पांचों का अंतिम संस्कार किया। एक साथ पांच अर्थियां घर से उठती देख लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए।

गौरतलब है कि सोमवार को सिवनी रोड पर कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नवेगांव हनुमान मंदिर के पास दो कारों की भिड़ंत में पति-पत्नी एवं उनके चार माह के मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं 8 लोग घायल हुए थे।

इस हादसे में गुरैया निवासी दिनेश उइके, पत्नी कंचन उईके और छोटे बेटे सागर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि घायल चार बच्चों में वेदांश (12 ) और प्रियांश (5) ने उपचार के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। इन पांचों मृतकों का मंगलवार सुबह पीएम कराया गया। पीएम के बाद परिजनों ने ग्राम जमुनामाल में इनका अंतिम संस्कार किया।

मौत से जूझ रहे दो बच्चे

इस हादसे में घायल बेटी देवांशी (9) और दिव्यांश (11) को गंभीर चोट आई थी। जिनका उपचार जारी है। इन बच्चों ने अपने तीन भाई और माता-पिता को खो दिया। खुद गंभीर चोट लगने से मौत से जूझ रहे हैं।

मोबाइल और बैग के लिए भटकते रहे

मृत दिनेश उईके के परिजन मंगलवार को मोबाइल और बैग के लिए थाना और अस्पताल चौकी का चक्कर लगाते रहे। बताया जाता है कि हादसे के बाद दंपति का बैग और मोबाइल फोन परिवार के सदस्यों को नहीं मिला।

Created On :   9 April 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story