New Zealand Open 2019: सायना बड़े उलटफेर का शिकार, वर्ल्ड नंबर-212 वांग झेई ने हराया
डिजिटल डेस्क, ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल बुधवार को न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बड़े उलटफेर का शिकार हुई हैं। वर्ल्ड नंबर-9 साइना को टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले में चीन की वर्ल्ड नंबर-212 वांग झेई ने 21-16, 21-23, 21-4 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे सात मिनट तक चला।
लंदन ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना और झेई का पहली बार आमना-सामना हुआ है। साइना के अलावा विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड में अनुरा प्रभुदेसाई को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की ली जुरेई ने 21-9 21-10 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला मात्र 20 मिनट तक चला।
वहीं मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन को भी पहले राउंड में हार का मुह देखना पड़ा। लक्ष्य को चीनी ताइपे के वांग जू वेई ने 15-21, 21-18, 21-10 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच एक घंटे आठ मिनट तक चला।
वहीं मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में एचएस प्रणॉय ने सिंगापुर के लोह करीन येव को 37 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की। अब दूसरे दौर में प्रणॉय का मुकाबला सिंगापुर के टॉमी सुर्गियातो से होगा।
Created On :   1 May 2019 10:56 AM GMT