Polo, Ameo और Vento के स्पोर्ट एडिशन इंडिया में लॉन्च, जानें इनकी कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोक्सवेगन इंडिया में अपनी 3 पसंदीदा कारों पोलो, अमिओ और वेन्टो के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसे स्पोर्ट एडिशन का नाम दिया है और फोक्सवेगन ने इन तीनों कारों को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ दोबारा बाजार में उतारा है। तीनों ही कारों में ग्लॉसी ब्लैक रूफ फॉइल और साइड फॉइल दी गई है, इसके साथ ही कार के पिछले हिस्से में ब्लैक फिनिश वाला स्पॉइलर के साथ कार्बन फिनिश वाले OVRM कैप लगाए हैं। कंपनी ने तीनों कारों में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और इसी के एबज में कंपनी ने कार की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया है। फोक्सवेगन की स्पोर्ट एडिशन पोलो, अमिओ और वेंटो इंडिया की सभी फोक्सवेगन डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। पोलो की शुरुआती कीमत 5.41 लाख रुपये, अमिओ की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये और वेंटो की शुरुआती कीमत 10.70 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट हुई स्पॉट, जानें कितनी बदली कार
फोक्सवेगन इंडिया ने अपनी हैचबैक पोलो के साथ 1.2-लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देना बंद कर दिया है, अब कार के साथ 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर वाला MPI ईंजन दिया जा रहा है। 1.2-लीटर ईंजन के मुकाबले नया इंजन ज्यादा माइलेज देता है और ARAI ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। कार का 102-लीटर इंजन 16.47 kmpl माइलेज देता था, वहीं कार का 1-लीटर इंजन 18.78 kmpl का माइलेज दे रहा है। हालांकि आकार के मामले में पोलो का नया इंजन पुराने के मुकाबले छोटा है, लेकिन पावर के मामले में यह पुराने इंजन के समान 75 bhp जनरेट करता है। टॉर्क की बात करें तो 110 Nm के मुकाबले नया इंजन 95 Nm के साथ थोड़ा कम टॉर्क जनरेट करता है।
ये भी पढ़ें : Tata Tigor Buzz के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक
ये भी पढ़ें : TATA का कर्मचारियों को तोहफा, अब कंपनी में मिलेगी हिस्सेदारी
फोक्सवेगन अमिओ में समान ईंंजन इस्तेमाल किया गया है जो कंपनी की पोलो में उपयोग हुआ है। इस मौके पर बात करते हुए फोक्सवेगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने बताया कि, “फोक्सवेगन की पूरी कार लाइन और इसके लक्षण एक कैंपेन से जुड़े हुए हैं, इसीलिए भारतीय ग्राहकों की मांग और इच्छाओं के हिसाब से हम कारों के साथ ऑफर्स मुहैया कराते हैं। हमारे स्पेशल एडिशन के साथ हमारा लक्ष्य इस स्पोर्ट सीजन में ग्राहकों को मजेदार और बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव कराना है।”
ये भी पढ़ें : फिर स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk , जानें कीमत और खासियत
Created On :   10 Jun 2018 10:23 AM IST