Tata Tigor Buzz के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसा कि हमने एक रोज पहले ही बताया था कि Tata Motors जल्द ही इंडिया में अपनी बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली कार टिगोर का बज एडिशन लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस कार के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गई है। यह पिछली बार बताई गई स्पाय फोटोज के समान है लेकिन इस बार अलग से कार के फीचर्स की जानकारी भी हम आपको मुहैया करा रहे हैं। टाटा टिआगो हैचबैक के बज एडिशन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और उसी की तर्ज पर कंपनी टिगोर सबकॉम्पैक्ट सिडान का बज एडिशन लेकर आई है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट सिडान को कई सारे कॉस्मैटिक और स्टाइलिंग अपडेट्स के साथ बाजार में उतारने का प्लान बनाया है और कार में तकनीकी रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें : काला की THAR को संजोकर रखेंगे महिंद्रा
लीक हुए डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से टाटा मोटर्स ने नई टिगोर बज एडिशन को प्रमोशन के लिए नया बेरी रैड शेड कलर दिया है जिसके साथ ग्लॉसी ब्लैक रूफ और मैचिंग के आउटसाइड रियरव्यू मिरर लगाए हैं। टाटा ने टिगोर के बज एडिशन को कार के एंट्री-लेवल XE वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया है और रैगुलर टिगोर के मुकाबले बज एडिशन के साथ नए स्पोर्टी लुक वाले व्हल कवर्स को रैड एक्सेंट के साथ दिया है। गौरतलब है कि टाटा टिगोर के टॉप मॉडल के साथ अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं। कार के अगले हिस्से में ब्लैक मेश ग्रिल लगाई गई है और यह बेरी रैड हाईलाइट्स के साथ बूट-लिट पर बज बैजिंग के साथ आती है।
ये भी पढ़ें : 18 जून को लॉन्च होगी Mercedes-Benz AMG S 63 Coupe
टाटा टिगोर बज एडिशन के केबिन की बात करें तो कार के साथ बदला हुआ डुअल-टोन इंटीरियर और इसकी एसी वेंट्स और सीट कवर्स पर पिआनो ब्लैक फिनिश के साथ रैड बॉर्डरिंग का काम किया गया है। कार के 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ऑक्स-इन, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मैन्युअल एयर कंडिशनर और ऐसे ही और फीचर्स दिए गए है। कार के बाकी फीचर्स रैगुलर टिगोर वाले ही हैं। कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया गया है। नई टिगोर बज में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 83 BHP पावर और 114 NM टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कार में 1.05-लीटर का 3-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 68 BHP पावर और 140 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दोनों इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है।
ये भी पढ़ें : Tata Motors के 150 साल पूरे, कार खरीदने पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
Created On :   10 Jun 2018 3:59 AM GMT