Rolls-Royce ने अपनी पहली लग्जरी एसयूवी Cullinan से पर्दा हटाया

The Rolls-Royce Cullinan Super Luxury SUV Makes World Debut.
Rolls-Royce ने अपनी पहली लग्जरी एसयूवी Cullinan से पर्दा हटाया
Rolls-Royce ने अपनी पहली लग्जरी एसयूवी Cullinan से पर्दा हटाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rolls-Royce ने दुनियाभर के सामने अपनी पहली SUV कलिनन (Cullinan) पेश कर दी है। दुनियाभर के लग्जरी कार चहेतों को इस कार का बेसब्री से इंतजार था। बेहद लग्जरी कारों का शौक रखने वालों की पहली पसंद होती है रोल्स रॉयस। कंपनी अबतक सेडान कारें बनाती थी लेकिन अब कंपनी अपने ग्राहकों को लग्जरी SUV का मजा देगी। बिल्कुल नई रोल्स रॉयस कलिनन को पेश करते हुए रोल्स रॉयस के चेयरमैन और BMW ग्रुप के बोर्ड मेंबर पीटर श्वार्जनेबर ने कहा कि, "आज हमने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा वाहन बनाया है जो बेहतर तरीके से ग्राहकों से जुड़ा हुआ है। वैश्विक रूप से इस SUV को बेहतरीन परफॉर्मेंस के हिसाब से बनाया है जो एक नया स्टैंडर्ड तय करता है।"

 

 

ये भी पढ़ें: नाराज ओनर ने Toyota Fortuner में भरा कचरा

रोल्स रॉयस ने बिल्कुल नई SUV कलिनन में 6.75-लीटर का V12 इंजन लगाया है जो 563 bhp पावर और 850 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह SUV ऑल-व्हील ड्राइव है और इस कार के चारों व्हील्स स्टीयरिंग से कनेक्ट किए जा सकते हैं। शानदार लग्जरी केबिन के साथ इस कार के पिछले हिस्से में एक ऑटोमैटिक सिस्टम दिया गया है जो पिछला हिस्सा खोलने के बाद एक बटन दबाकर बाहर आता है।  जिसमें दो लोगों के लिए सीट और बीच में सामान रखने के लिए जगह दी गई है।  रोल्स रॉयस ने इस SUV में वो सारे फीचर्स दिए हैं जो आपके दिमाग में आते हैं, इसके अलावा कई फीचर्स ऐसे भी हैं जो बेहद हाईटेक हैं और अबतक किसी भी कार में पहले कभी नहीं दिए गए।

 

rolls royce cullinan

 

ये भी पढ़ें: इंडिया में रजिस्टर होने वाली पहली Mclaren 720S

 

रोल्स रॉयस कलिनन SUV को इंडिया में भी लॉन्च करेगी, लेकिन यह लॉन्च जल्दी नहीं बल्की 2019 में कभी हो सकता है। कलिनन SUV को लॉन्च करने के साथ रोल्स रॉयस ना सिर्फ अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करना चाहती है, बल्की इससे उसके कारों की संख्या में भी वैश्विक रूप से बढ़ोतरी का होने वाली है। लग्जरी के मामले में रोल्स रॉयस का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन अब कंपनी अपनी पहली SUV लॉन्च करने वाली है और इसे बेहद दमदार इंजन से लैस किया गया है। ऐसे में इस बेहद तेज रफ्तार कलिनन की सफलता तय है, भले ही यह कार महंगी होने की वजह से आम और खास दोनों तरह के लोगों के बजट में नहीं है। लेकिन जो नामचीन व्यक्ति इसे खरीदने वाले हैं वो निश्चित ही बेहद शानदार SUV की सवारी करने वाले हैं।

 

rolls royce cullinan

 

Created On :   3 Jun 2018 9:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story