दुनिया की 9वीं और देश की सबसे कीमती कंपनी बनी Maruti Suzuki
![The Maruti Suzuki entered in the 2018 Brandz Car Top 10 list. The Maruti Suzuki entered in the 2018 Brandz Car Top 10 list.](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2018/05/the-maruti-suzuki-entered-in-the-2018-brandz-car-top-10-list_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रांड्ज नाम की संस्था दुनियाभर में ब्रांड वेल्यू को लेकर सबसे सटीक सर्वे करने के लिए जाना जाता है। ब्रांड्ज ने हाल में एक सर्वे किया है जिसमें इंडिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने टॉप 10 में पहली बार अपनी जगह बनाई है। मारुति सुजुकी को ऑटो सैक्टर की 10 सबसे दमदार कंपनियों में 9वां स्थान मिला है और मारुति सुजुकी की वेल्यू बाजार में 6,375 बिलियन डॉलर है। इस वेल्यू से मारुति सुजुकी ने फोक्सवेगन को पीछे छोड़ दिया है जो 5,986 बिलियन डॉलर के साथ 10वें नंबर पर आई है। ब्रांड्ज की टॉप 10 लिस्ट में इंडिया से सिर्फ मारुति-सुज़ुकी ऐसा ब्रांड है जिसे सबसे ज्यादा वेल्यू रखने वाले ऑटोमेकर्स में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें : Toyota-Suzuki ने मिलाया हाथ, अब हाईब्रिड कारों को मिलकर बेचेंगी दोनों कंपनियां
ब्रांड्ज के अनुसार टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी के जगह बनाने की सबसे बढ़ी वजह नैक्सा चेन है। मारुति सुजुकी बैनर वाली नैक्सा ने भारतीय ग्राहकों को लग्जरी कार की कीमत चुकाए बिना वैसा ही अहसास कराने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी के कार लाइनअप में SUV विटारा ब्रेजा भी शामिल है जिसने कंपनी की ब्रांड वेल्यू बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि इस टॉप 10 लिस्ट के टॉप पर टोयोटा पिछले 6 साल से कायम है और कंपनी की वेल्यू 29,987 बिलियन डॉलर है। दूसरे स्थान पर लग्जरी कार कंपनी मर्सडीज-बैंज है जो पिछले वित्तीय वर्ष में 9 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 25,684 बिलियन डॉलर की वेल्यू पर रही।
ये भी पढ़ें : Jaguar ने हटाया अपनी सबसे तेज रफ्तार F-Pace SVR से पर्दा
BMW ने पिछले वित्तीय वर्ष में 4 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की और 25,624 बिलियन डॉलर वेल्यू के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा इस लिस्ट में फोर्ड ऐसी कंपनी है जिसकी ब्रांड वेल्यू में कमी आई है और कंपनी की वेल्यू 12,742 बिलियन डॉलर हो गई है। इसपर कोई हैरानी नहीं है कि इस लिस्ट में इलैक्ट्रिक लग्जरी कारें बनाने वाली टैस्ला को भी शामिल किया गया है। टैस्ला को 9,415 बिलियन डॉलर ब्रांड वेल्यू के साथ 8वां स्थान दिया गया है। टैस्ला ने पिछले वित्तीय वर्ष में 60 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है जो कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं। इन सबके अलावा टॉप 10 लिस्ट में होंडा, निसान और ऑडी क्रमशः 5वें, 6वें और 7वें स्थान पर हैं।
Created On :   31 May 2018 10:26 AM IST