Tata Tigor JTP पहली बार टेस्टिंग के समय हुई स्पॉट

Tata Tigor JTP edition was recently spotted testing in India
Tata Tigor JTP पहली बार टेस्टिंग के समय हुई स्पॉट
Tata Tigor JTP पहली बार टेस्टिंग के समय हुई स्पॉट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tata Tigor JTP का प्रोटोटाइप हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इस कार की फोटोज पहली बार सामने आई हैं। कारों के एक शौकीन ने कोयंबटूर में इस कार को टेस्टिंग के दौरान कैद किया है। बता दें कि इस कार को टाटा मोटर्स कोयंबटूर की कंपनी जयेम ऑटोमोटिव के साथ मिलकर बना रही है। इस कार के साथ ही टाटा अपनी पॉपुलर Tiago के JTP वर्जन पर भी काम कर रही है और इस कार का प्री-प्रोडक्शन मॉडल भारत में दो बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इन दोनों का लगातार टेस्टिंग के वक्त देखा जाना इस बात की ओर संकेत करता है कि कंपनी जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू करने वाली है।

 

 

टाटा मोटर्स ने स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले नई टिगोर JTP सबकॉम्पैक्ट सिडान को स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन दिया है जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में देखा गया था। इसके साथ ही ऑटो एक्सपो में टाटा टिआगो JTP कॉन्सेप्ट भी शोकेस की गई थी। फिलहाल हमारे पास कार के सिर्फ पिछले हिस्से की फोटो ही उपलब्ध है जो बहुत कम स्टीकर्स के साथ दिखी है। कार पर एक्सटी बैजिंग दिखाई दी है जो यह बताती है यह स्टैंडर्ड टिगोर के मिड-स्पेक वेरिएंट पर आधारित होगी। इन सबके अलावा कार में अपडेटेड ग्रिल के साथ JTP बैजिंग, नया फ्रंट बंपर, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और ऐसे ही कई और फीचर्स एड किए गए हैं।

 

Image result for Tata Tigor JTP

 

टाटा टिगोर JTP में सबसे बड़ा बदलाव इंजन का है और कंपनी ने अब इस कार के साथ 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो टाटा नैक्सन से लिया गया है। यह इंजन 108 bhp पावर और 150 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। कार के ग्राउंड क्लियरेंस को भी बढ़ाया गया है और यह कार अगले व्हील में डिस्क और पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ आती है। कार की बाकी जानकारी टाटा द्वारा कार लॉन्च के समय दी जाएगी।

Created On :   13 Jun 2018 11:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story