Tata Tigor Buzz Edition इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबी
![Tata Tigor Buzz Edition Launched; Price at Rupees 5.68 Lakh. Tata Tigor Buzz Edition Launched; Price at Rupees 5.68 Lakh.](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2018/06/tata-tigor-buzz-edition-launched-price-at-rupees-568-lakh_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TATA ने इंडिया में पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट सिडान टिगोर का बज स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपनी नई की कीमत भी काफी कम रखी है। टाटा ने नई टिगोर बज को स्टैंडर्ड कार के XT मॉडल पर बनाया है, इसके साथ ही यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑपशन्स में उपलब्ध है। टाटा ने टिगोर बज स्पेशल एडिशन को सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। टिगोर बज एडिशन के पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट के लिए आपको 6.57 लाख रुपये खर्च करने होंगे। यह कार भारत की सभी टाटा डीलरशिप पर उपलब्ध कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें : Aston Martin ने DBX SUV पर शुरू किया काम, जानें कब होगी लॉन्च
टाटा टिगोर बज एडिशन के केबिन की बात करें तो कार के साथ बदला हुआ डुअल-टोन इंटीरियर और इसकी एसी वेंट्स और सीट कवर्स पर पिआनो ब्लैक फिनिश के साथ रैड बॉर्डरिंग का काम किया गया है। कार के 2-डिन ऑडियो सिस्टम, AUX-IN, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मैन्युअल एयर कंडिशनर और ऐसे ही और फीचर्स दिए गए हैं। कार के बाकी फीचर्स रैगुलर टिगोर वाले ही हैं।
ये भी पढ़ें : डेब्यू से पहले ही Suzuki Jimny का ब्रोशर ऑन्लाइन लीक
टाटा मोटर्स ने नई टिगोर बज एडिशन को प्रमोशन के लिए नए बेरी रैड शेड कलर दिया है जिसके साथ ग्लॉसी ब्लैक रूफ और मैचिंग के आउटसाइड रियरव्यू मिरर लगाए हैं। टाटा ने टिगोर के बज एडिशन को कार के एंट्री-लेवल XT वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया है और रैगुलर टिगोर के मुकाबले बज एडिशन के साथ नए स्पोर्टी लुक वाले व्हील कवर्स को रैड एक्सेंट के साथ दिया है। गौरतलब है कि टाटा टिगोर के टॉप मॉडल के साथ अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं। कार के अगले हिस्से में ब्लैक मेश ग्रिल लगाई गई है और यह बेरी रैड हाईलाइट्स के साथ बूट-लिट पर बज बैजिंग के साथ आती है।
ये भी पढ़ें : Tata Tigor JTP पहली बार टेस्टिंग के समय हुई स्पॉट
कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया गया है। नई टिगोर बज में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 83 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कार में 1.05-लीटर का 3-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 68 bhp पावर और 140 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दोनों इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.
Created On :   14 Jun 2018 8:29 AM IST