Tata ने लॉन्च किया Nexon का ऑटोमैटिक वैरिएंट

Tata Launched Nexon AMT Variant; Prices Start From rs 9.41 Lakh
Tata ने लॉन्च किया Nexon का ऑटोमैटिक वैरिएंट
Tata ने लॉन्च किया Nexon का ऑटोमैटिक वैरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने टाटा नैक्सन AMT इंडिया में लॉन्च कर दी है जिसे कंपनी ने हाईपर ड्राइव का नाम दिया है। टाटा ने दिल्ली में पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये रखी है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10.3 लाख रुपये रखी गई है। टाटा ने पहले से पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन को अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी पेश कर दिया है जिससे फोर्ड, मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसी कंपनियों के लिए मुकाबला काफी बढ़ गया है और इस सैगमेंट की सिर्फ महिंद्रा TUV300 ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस मौके पर टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारेख ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य है ग्राहकों की लगातार बढ़ती उम्मीदों और उत्पादों में उनके हिसाब से बहुत से बदलाव करके प्रोडक्ट और सर्विस को लगातार आगे बढ़ाने का है।”

 

Image result for Tata Nexon AMT

 

कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था जो प्रोडक्शन रेडी मॉडल था। टाटा ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 2017 में लॉन्च किया था जिसे भारत में काफी पसंद किया गया और लॉन्च के बाद से बिक्री की बात करें तो कंपनी ने नैक्सन की 25,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया है।

 

Image result for Tata Nexon AMT
 

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में जिस कार को डिस्प्ले किया है वह नैक्सन का टॉप मॉडल एक्सजेड है, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी ने सिर्फ इसी मॉडल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है। टाटा नैक्सन AMT में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही क्रीप मोड भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक में कार चलाने में काफी आसानी होती है। कंपनी ने टाटा नैक्सन AMT में पहाड़ों पर ड्राइविंग के दौरान बेहतर कंट्रोल देने के लिए हिल असिस्ट सिस्टम भी दिया है। अगर ड्राइवर नई टाटा नैक्सन पर ज्यादा गियर कंट्रोल चाहता है तो इस कार को ऑटो मोड से मैन्युअल में बदलने का बिकल्प भी दिया गया है।

 

Related image

 

कंपनी इस कार के दोनों इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन के साथ मुहैया किया है।  टाटा नैक्सन AMT में नई पेन्ट स्कीम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इस कार के साथ फिलहाल बिक रहे मॉडल की तर्ज पर ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड दिए हैं। टाटा नैक्सन AMT का मुकाबला फोर्ड एकोस्पोर्ट पेट्रोल DCT के साथ ही महिंद्रा TUV300 AMT जैसी कारों से होने वाला है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सुजुकी जल्द ही बाजार में विटारा ब्रेजा का AMT वेरिएंट लॉन्च करेगी।

Created On :   3 May 2018 3:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story