Suzuki Access 125 का स्पेशल एडिशन CBS के साथ हुआ लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी ने इंडिया में अपनी पॉपुलर स्कूटर ऐक्सेस 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जो कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। सुजुकी ऐक्सेस 125 CBS की कीमत 58,980 है और इसके स्पेशल एडिशन के लिए दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 60,580 रुपये रखी गई है। ऐक्सेस 125 स्पेशल एडिशन में नया कलर मैटेलिक सॉनिक सिल्वर दिया गया है जो बैज कलर के लैदर जैसे सीट कवर के साथ आता है। सुजुकी का कहना है कि स्पेशल एडिशन में स्कूटर का प्रीमियम लुक सामने आया है और CBS मिलने के साथ इस स्कूटर को चलाते समय आपकी सेफ्टी और बढ़ा दी गई है। इंडिया में सुजुकी ऐक्सेस 125 का मुकाबला करने के लिए होंडा ऐक्टिवा 125, TVS एलटॉर्क मौजूद हैं जिनमें कंपनियों ने पहले ही CBU दे रखा है।
ये भी पढें: Royal Enfield ने लॉन्च की डिस्क ब्रेक वाली Classic 350 Redditch
कंपनी ने स्पेशल एडिशन स्कूटर में स्टैंडर्ड ऐक्सेस 125 से कई सारे फीचर्स लिए हैं। सुज़ुकी ने ऐक्सेस 125 का नाम उसके इंजन के हिसाब से रखा है और इस 125cc सैगमेंट को इंडिया में बेहद पसंद किया जाता है। कंपनी ने स्पेशल एडिशन सुजुकी ऐक्सेस 125 में 124cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.5 bhp पावर और 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने स्पेशल एडिशन ऐक्सेस 125 के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ ग्रिब रेल दी है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। इसमें गोलाकार मिरर के साथ दो और कलर्स - मैटेलिक मैट ब्लैक और पर्ल मिराज व्हाइट उपलब्ध कराए गए हैं।
ये भी पढ़े : Ather Energy ने लॉन्च की मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर
ये भी पढ़े : Bajaj Auto ने दर्ज की 30% बढ़ोतरी, जानें कंपनी ने कितने वाहन बेचे
स्पेशल एडिशन सुजुकी ऐक्सेस 125 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में सिंगल-शॉक सस्पेंशन लगाए हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो अगले पहिए में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक दिए हैं। इसके अलावा नई ऐक्सेस 125 में यूटलिटी हुक, स्टोरेज के लिए फ्रंट पॉकेट और पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम के साथ सेमी-डिजिटल कंसोल, अलॉय व्हील और विकल्प के तौर पर डीसी सॉकेट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। सुजुकी ने ऐक्सेस 125 CBS को पहले ही 6 अलग कलर्स में उपलब्ध कराया है। वहीं सुजुकी इस साल के अंत तक भारत में अपनी बिल्कुल नई स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट 125 लॉन्च करेगी।
Created On :   13 Jun 2018 5:01 AM GMT