Video : इस 80 बरस की हसीना के हैं सब दीवाने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हम लगातार आपको आम Royal Enfield बाइक्स से ज्यादा आकर्षक दिखने वाली मॉडिफाइड Royal Enfield मोटरसाइकिल्स के बारे में बताते रहते हैं। इसके बावजूद आज जो Royal Enfield मोटरसाइकिल हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो आपके होश ही उड़ा देगी। इस वीडियो में बेहतरीन तरीके से रिस्टोर की गई 1938 की Royal Enfield KX 1140 सीसी देखी जा सकती है। जी हां, ये नायाब बाइक 80 साल पुरानी है!
उस वक्त Royal Enfield इस मोटरसाइकिल को “The last word in luxury motorcycles!” (लक्ज़री मोटरसाइकिल्स में सबसे ऊपर) की टैगलाइन के साथ बेचती थी। ये टैगलाइन काफी हद तक सही भी थी क्योंकि KX अपने वक्त की सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक थी। इसमें 1140 सीसी ट्विन सिलिंडर इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स था। इस बाइक का गियर हैंडल या सही कहा जाए तो गियर लीवर इसकी टंकी के पास लगाया गया है जो राइडर्स को गियर बदलने में मदद करता है। ऐसा कहा जाता है की ये बाइक चलाने में काफी आरामदायक थी और एक साइड कार के साथ भी खरीदी जा सकती थी। ये KX मॉडल Royal Enfield की बची हुई पुरानी मोटरसाइकिल्स में से सबसे ज्यादा दुर्लभ है। अमूमन बेहतरीन ढंग से रीस्टोर की हुई इस प्रकार की बाइक्स बड़े आराम से 40 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत पर नीलाम हो जाती हैं।
ये मोटरसाइकिल उस वक्त Lucas 6 वोल्ट Magdyno लाइटिंग और आलिशान काले रंग पर सुनहरी लाइनिंग जैसे कुछ नवीन फीचर्स से लैस थी। इसका टॉप-एंड वैरिएंट निकाले जा सकने और एक दूसरे से बदले जा सकने वाले व्हील्स के साथ आता था। साइडकार के बिना Royal Enfield KX 130 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार तय करने में सक्षम थी जो उस समय की मोटरसाइकिल्स के लिए बहुत सराहनीय आंकड़ा था। ये बाइक 27 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती थी। ये आंकड़ा मौजूदा REs के माइलेज के तुलना में फिर से बहुत प्रशंसनीय है। ये KX, 1938 में Royal Enfield द्वारा बेची जा रहीं 18 अन्य बाइक्स में से एक थी।
Created On :   5 May 2018 8:16 AM IST