18 जून को लॉन्च होगी Mercedes-Benz AMG S 63 Coupe
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही इंडिया में Mercedes-Benz AMG S 63 कूप लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। कंपनी इस लग्जरी कार को इंडिया में 18 जून को लॉन्च करेगी। यह 2018 में लॉन्च होने वाला मर्सडीज AMG का चौथा मॉडल होगा, इससे पहले कंपनी साल की शुरुआत में E 63 S 4मैटिक+ के साथ GLE 43 ऑरेंज आर्ट और SLC 43 रैड आर्ट इंडिया में लॉन्च कर चुकी है। मर्सडीज ने AMG S 63 में 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन लगाया है जो 600 bhp पावर और 900 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है। कंपनी ने कार के इंजन को 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है अैर 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को महज 3.4 सेकंड का समय लगता है।
ये भी पढ़ें : Audi Q8 ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में बढ़ाई गर्मी, जानें कितनी लग्जरी है कार
पिछले मॉडल से तुलना करें तो मर्सडीज-बैंज इंडिया S 63 कूप का भार 65 किग्रा तक कम करके लाई है और एममजी इसे लीथियम इऑन बैटरी, बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम और हल्के फॉर्ग्ड अलॉय व्हील्स के साथ लाई है। मर्सडीज S 63 कूप में पैनअमेरिकाना ग्रिल लगाई है जो बाकी सभी AMG कारों से अलग है। दमदार परफॉर्मेंस वाली इस कूप के अगले हिस्से में मर्सडीज ने दो ब्लैक एक्सेंट वाले एयर इनलेट्स दिए हैं, इसके साथ ही कार में स्प्लिटर लगाया गया है जो इसे ताकतवर लुक देता है।
ये भी पढ़ें : नीलाम हुई 55 बरस की ये हसीना, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें : फिर स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk , जानें कीमत और खासियत
मर्सडीज AMG S 63 कूप के पिछले हिस्से में नए एप्रॉन के साथ नए डिफ्यूजर और बिल्कुल नई डिजाइन के ट्विन-टेल पाइप लगाए हैं। इसके अलावा S 63 कूप में OLED (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डिओड्स) टेल लैंप लगाए हैं। कार के पिछले हिस्से को बेहतरीन लुक देने के लिए कुल 66 OLED लगाए गए हैं। मर्सडीज S 63 के साथ स्टैंडर्ड AMG फीचर्स देगी जिसमें एक्टिव राइड कंट्रोल, ड्राइविंग मोड्स, स्पीड सेंसिटिव स्टीयरिंग और ट्रैक पैक शामिल हैं। ट्रैक पैक लैप टाइम और दूसरे वाहनों का डाटा रिकॉर्ड के साथ लैप टाइम का आंकलन करने में ड्राइवर की मदद करता है। इंडिया में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल के साथ भी ये फीचर्स दिए जाएंगे या नहीं, ये लॉन्च के समय ही पता लगेगा।
Created On :   9 Jun 2018 9:18 AM IST