इंडिया में लॉन्च हुई Ducati Monster 797 Plus, जानें कीमत और खासियत

Ducati Monster 797 Plus Launched In India at Priced of 8.03 Lakh
इंडिया में लॉन्च हुई Ducati Monster 797 Plus, जानें कीमत और खासियत
इंडिया में लॉन्च हुई Ducati Monster 797 Plus, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डुकाटी अपनी मॉन्स्टर रेन्ज की 25वीं सालगिरह मना रही है। कंपनी को इससे अच्छा कोई और मौका नहीं मिलता, इसीलिए कंपनी ने monster 797 को नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। डुकाटी की नई monster 797 की एक्सशोरूम कीमत 8.03 लाख रुपये है। पुरानी डुकाटी मॉन्स्टर 797 के मुकाबले नए वेरिएंट में बाइक के अगले हिस्से में फ्लायस्क्रीन दिया गया है जो पैसेंजर सीट को कवर करता है। अच्छी बात यह है कि डुकाटी मॉन्स्टर 797 प्लस की कीमत उतनी ही है जितनी स्टैंडर्ड 797 की है। ये कीमत फिलहाल के लिए है जिसे इंट्रोडक्टरी प्राइस भी कहा जाता है। इस फेयरिंग और सीट कोल मोटरसाइकल के फ्यूल टैंक और अगले मडगार्ड के कलर से मैच खाते हैं।

 

Image result for Ducati Monster 797 Plus


 

ये भी पढ़ें : Royal Enfield ने लॉन्च की डिस्क ब्रेक वाली Classic 350 Redditch

मॉन्स्टर 797 में 803cc का एल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 72 bhp पावर और 67 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह समान पावर वाला इंजन है जो डुकाटी स्क्रैंबलर में लगाया गया है। इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S और कावासाकी Z900 से होगा। डुकाटी का कहना है कि मॉन्स्टर 797 में लगाया गया फ्लायस्क्रीन से तेज गति से बाइक चलाने पर हवा से बचाया जाता है। बिना किसी परेशानी के आप इस बाइक को चलाते रहेंगे और लंबी दूरी आसानी से तय कर लेंगे। इस बाइक के पुराने ग्राहक भी इस एक्सेसरी किट को खरीद सकते हैं और अपनी बाइक के फिट कर सकते हैं, इसकी कीमत 30,000 रुपये है। इस बदलाव के अलावा डुकाटी मॉन्स्टर 797 में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

ये भी पढ़ें : Ather Energy ने लॉन्च की मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

Image result for Ducati Monster 797 Plus

 

ये भी पढ़ें : लंबे समय से था जिनका इंतजार, लॉन्च होने वाली हैं वो 5 बाइक्स

डुकाटी इंडिया ने इस बाइक के साथ ही मॉन्स्टर 821 की डिलिवरी भी इंडिया में सभी जगहों पर शुरू कर दी है जिसे भारत में स्टेज 4 नॉर्म्स पर खरा नहीं उतरने की वजह से पिछले साल बेचना बंद कर दिया था। कंपनी ने पिछले महीने ही इस बाइक को अपडेट करके फिर से लॉन्च किया है और देश में इसकी एक्सशोरूम कीमत 9.51 लाख रुपये रखी गई है।डुकाटी मॉन्स्टर 821 में कंपनी ने 821cc का एल-ट्विन इंजन लगाया है जो 108 bhp पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में डुकाटी मॉन्स्टर का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS, सुजुकी GSX-S750 और कावासाकी Z900 जैसी बाइक्स से होगा।

ये भी पढ़ें : Bajaj Auto ने दर्ज की 30% बढ़ोतरी, जानें कंपनी ने कितने वाहन बेचे

 

Related image

 

Created On :   10 Jun 2018 5:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story