वायनाड में प्रियंका ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने जनता को धोखा दिया
- केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना।
- प्रियंका ने कहा- मोदी सरकार ने देश की जनता को धोखा दिया।
डिजिटल डेस्क, वायनाड। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को केरल के दौरे पर हैं। उन्होंने वायनाड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। प्रियंका ने पीएम मोदी पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, 5 साल पहले एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार सत्ता में आई। देश के लोगों ने बीजेपी सरकार में विश्वास और आशाएं रखीं। उस सरकार ने सत्ता में आने के बाद से जनता को धोखा देना शुरू कर दिया।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Wayanad, Kerala: 5 yrs ago, a govt came into power that was voted in with a big majority. In all their wisdom, people of our country placed their faith hopes in BJP govt. That govt, from the moment it came to power, began to betray that faith. pic.twitter.com/8PmEl2fcds
— ANI (@ANI) April 20, 2019
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी मानने लगी है कि सत्ता सिर्फ उन्हीं की है और लोगों की नहीं। इसका पहला संकेत तब मिला जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के बाद हर खाते में 15 लाख रुपये देने की घोषणा को जुमला कहा था।
PG Vadra: They began to believe that power belonged to them¬ people. 1st indication of this gross misunderstanding came when their own Pres declared shortly after the election that promise of Rs 15 Lakh in every bank a/c was just for sake of elections, what he called a "jumla" https://t.co/zW2teYHu0t
— ANI (@ANI) April 20, 2019
वहीं प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट से प्रत्याशी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में जनता से वोट की भी अपील की। प्रियंका ने कहा, आज वह उस व्यक्ति के लिए वहां पर खड़ीं हैं जिसे वह पैदा होने के दिन से जानती हैं। राहुल गांधी ने व्यक्तिगत हमलों का सामना किया है। वे उसके चरित्र को चित्रित करते हैं जो सच्चाई से बहुत दूर है। प्रियंका ने ये भी कहा, मेरा भाई राहुल मुझसे दो साल बड़ा है। वह मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत और दर्दनाक क्षणों में सहयोगी रहे हैं। राहुल जब 14 साल के थे तब इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। 7 साल बाद जब वह विदेश में पढ़ाई कर रहे थे तो पिता की हत्या कर दी गई, लेकिन इस संकट की घड़ी में भी राहुल ने कहा कि उनके दिल में कोई गुस्सा नहीं है।
PG Vadra in Wayanad: I stand here on behalf of a man who I"ve known from the day I was born. He"ll be your candidate in this electionover last 10 yrs has faced massive personal attack from his opponents. They"ve sought to portray a character of his which is very far from truth. pic.twitter.com/wpzT5Iki3I
— ANI (@ANI) April 20, 2019
प्रियंका गांधी ने बताया, पिता की हत्या के बाद राहुल गांधी ने खुद को मजबूत करने का फैसला लिया। उन्होंने मेहनत से पढ़ाई की और 2004 में अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए अपने देश लौटे। उन्होंने संगठन को मजबूत करने का फैसला किया। हमने अपनी बहनों की मदद के लिए अमेठी में एक स्वयं सहायता समूह शुरू किया। जब राहुल ने अमेठी में उस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तो आज 10 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।
Created On :   20 April 2019 2:54 PM IST