Bajaj Auto ने दर्ज की 30% बढ़ोतरी, जानें कंपनी ने कितने वाहन बेचे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने पिछले साल की अपेक्षा नए वित्तीय वर्ष के मई 2018 में दमदार बढ़ोतरी दर्ज की है। बजाज ने बिक्री के मामले में कुल 30% ग्रोथ दर्ज की है जिसमें मोटरसाइकिल विक्रय, निर्यात और कमर्शियल वाहनों की बिक्री शामिल है। बजाज ने पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले मई 2018 में 1,92,543 मोटरसाइकिल घरेलू बाजार में बेची है जिससे बजाज की ग्रोथ 23% हो गई है। मई 2017 में बजाज ने 1,56,523 मोटरसाइकिल बेची थीं। निर्यात के मामले में बजाज ने 2017 में बेची गई 1,20,592 यूनिट की तुलना में मई 2018 में 1,50,052 यूनिट बेची हैं जिससे कंपनी का निर्यात 24% बढ़ गया है।
ये भी पढें : Royal Enfield और इंडियन आर्मी का है पुराना याराना...
BAJAJ AUTO की मोटरसाइकिल कुल बिक्री मई 2018 में 24% बढ़ी है और कंपनी ने घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर कुल 3,42,595 यूनिट वाहन बेचे हैं। पिछले साल मई में बिक्री का यह आंकड़ा 2,77,115 यूनिट पर ही सिमट गया था। कमर्शियल वाहनों की बात करें तो बजाज ऑटो ने यहां भी दमदार ग्रोथ दर्ज की है और मई 2018 में कुल 32,082 यूनिट वाहन बेचकर 83% की ग्रोथ दर्ज की है। कमिर्शियल वाहनों के निर्यात में भी कंपनी ने सफलता हासिल की है और पिछले साल की तुलना में मई 2018 में बजाज ने 32,367 यूनिट निर्यात करके 69% की ग्रोथ दर्ज की है।
ये भी पढें : इस दिक्कत की वजह से रिकॉल की गई Triumph Street Triple RS
नए वित्तीय वर्ष में बजाज ऑटो ने मई 2017 के मुकाबले मई 2018 में कुल मिलाकर 4.07 लाख वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 3.14 लाख यूनिट था। कंपनी ने कुल बिक्री में 30% बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2018 में बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में कुल 19,74,577 यूनिट वाहन बेचे हैं, वहीं इसी दौरान कंपनी ने 13,94,757 यूनिट वाहन निर्यात किए हैं जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल मिलाकर 33,69,334 यूनिट थी, इसके साथ ही कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5% बढ़ोतरी दर्ज की है।
ये भी पढें : ABS के साथ लॉन्च हुई Suzuki Gixxer, जानें क्या है नई बाइक की कीमत
Created On :   2 Jun 2018 8:47 AM IST