Aston Martin ने DBX SUV पर शुरू किया काम, जानें कब होगी लॉन्च

Aston Martin says the DBX SUV gets the production green light
Aston Martin ने DBX SUV पर शुरू किया काम, जानें कब होगी लॉन्च
Aston Martin ने DBX SUV पर शुरू किया काम, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लैंबॉर्गिनी और रोल्स रॉयस ने के बाद अब ऐस्टन मार्टिन भी जल्द ही अपनी शानदार SUV दुनिया के सामने लाने वाली है। इससे पहले ऐस्टन मार्टिन ने DBX के साथ SUV सैगमेंट में कदम नहीं रखा था, लेकिन मुकाबले के लिए जब लग्जरी SUV मौजूद हो तो कंपनी भी पीछे क्यों रहे। यह SUV DBX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी।  इस बारे में बात करते हुए ऐस्टन मार्टिन के ऑटो प्रेसिडेंट और सीईओ एंडी पाल्मर ने बताया कि, “DBX SUV का वजूद ही चीन में बंपर बिक्री की वजह से बना हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर चीन से इस SUV के लिए इतनी बड़ी मांग नहीं आती तो ऐस्टन मार्टिन शायद ही SUV सैगमेंट में एंट्री करती।


Image result for Aston Martin DBX SUV

 

ये भी पढ़ें :  इंडिया में लॉन्च हुई Ducati Monster 797 Plus, जानें कीमत और खासियत

2018 बीजिंग ऑटो शो में स्पष्ट हो गया है कि दुनियाभर में अब चीन लग्जरी कारों का सबसे बड़ा मार्केट बन गया है। अब दुनियाभर की सभी लग्जरी कंपनियां चीन को टार्गेट करने में लग गई हैं।  इस ऑटो शो में बहुत बड़े डेब्यू किए गए जिनमें मर्सडीज A-क्लास L सिडान, BMW M2 कॉम्पिटिशन, लैक्सस ES जैसी कारें शामिल हुईं। साल की शुरुआत में ऑडी ने चीन में बढ़े हुए व्हीलबेस वाली Q5 LWB सिर्फ चीन के बाजार के लिए लॉन्च की है, ऐसे में ऐस्टन मार्टिन की नई लग्जरी SUV चीन के लिए कोई नई बात नहीं है।

ये भी पढ़ें :  इंपोर्टेड प्रीमियम कारों और बाइक्स पर मिलेगी राहत, जानें कैसे मिलेगा फायदा

 

Image result for Aston Martin DBX SUV

ये भी पढ़ें : 18 जून को लॉन्च होगी Mercedes-Benz AMG S 63 Coupe

बीजिंग मोटर शो के बारे में बातचीत के दौरान ऐस्टन मार्टिन के पाल्मर ने बताया कि भविष्य में चीन बहुत लाभदायक होगा, क्योंकि ऐस्टन मार्टिन के वाहनों को यहां बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐस्टन मार्टिन इस कार के साथ ग्राहकों के लिए कई सारे कस्टमाइजेशन के विकल्प भी उपलब्ध कराने वाली है और इस SUV के डिजाइन और प्रयोग में शंघाई की टोगजि यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है। इस ज्वॉइंट वेंचर के तहत चाइनीज ग्राहकों के उपयुक्त कलर्स तैयार करने के लिए ऐस्टन मार्टिन की मदद की जाएगी। ऐस्टिम मार्टिन इस SUV को 2019 के अंत तक चीन में लॉन्च करने का प्लान बना रही है, बाकी बाजारों में इसे 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

Created On :   13 Jun 2018 8:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story