दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कौन करेगा दिल्ली पर राज, बीजेपी खत्म करेगी 27 साल का सूखा या AAP लगाएगी हैट्रिक, आज चलेगा पता
![कौन करेगा दिल्ली पर राज, बीजेपी खत्म करेगी 27 साल का सूखा या AAP लगाएगी हैट्रिक, आज चलेगा पता कौन करेगा दिल्ली पर राज, बीजेपी खत्म करेगी 27 साल का सूखा या AAP लगाएगी हैट्रिक, आज चलेगा पता](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401428-chunav.webp)
- 5 फरवरी को राज्य में हुए थे विधानसभा चुनाव
- आज आएगा दिल्ली चुनाव का नतीजा
- 12 बजे दोपहर तक साफ हो जाएगी तस्वीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (8 फरवरी) आने वाले हैं। जिसके बाद साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है। बीते दो महीने से राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने जमकर प्रचार किया। राज्य में इस दौरान खूब सियासत भी देखने को मिली है। आज दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन सी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बनाएगी।
राज्य में किसकी बनेगी सरकार
बीते दस सालों से राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है। उससे पहले 15 सालों तक राज्य में कांग्रेस की सरकार रही। बीजेपी बीते 27 साल से राज्य में अपनी सत्ता वापसी करने की तलाश में लगी हुई है। 5 फरवरी शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही थी। ऐसे में बीजेपी की ओर से सीएम फेस को लेकर चर्चा जारी है। इधर, आम आदमी पार्टी ने कहा कि राज्य में उनकी ही सरकार बनेगी। अब देखना होगा कि राज्य में किसकी सरकार बनती है और किसके दावे सच होते हैं।
बीजेपी गठबंधन के तहत राज्य में चुनाव लड़ी है। बीजेपी राज्य की 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा बीजेपी ने बुराड़ी जेडीयू और देवली सीट एलजेपी-रामविलास को दी है। वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ी है। राज्य में कुल 70 विधानसभा सीट हैं। जिसमें बहुमत का जादुई आंकड़ा 36 है।
पिछले दो चुनाव का हाल
बता दें कि, 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं। वहीं, साल 2020 के दिल्ली चुनाव के दौरान आप को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं। इन दोनों चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।
राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   8 Feb 2025 12:52 AM IST