HMPV वायरस अपडेट: देश में कब आया था HMPV वायरस? जानें कोलकाता से क्या है इसका नाता

देश में कब आया था HMPV वायरस? जानें कोलकाता से क्या है इसका नाता
  • कोलकाता में फैला था HMPV वायरस
  • अब ठीक हो चुके हैं सभी मरीज
  • घबराने की जरूरत नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) का असर भारत में देखने को मिल रहा है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जेपी नड्डा ने साफ किया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। देश में इस समय HMPV के कुल आठ मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें कर्नाटक में एक, गुजरात में एक, महाराष्ट्र में तीन, तमिलनाडु में दो और पश्चिम बंगाल में एक मरीज है।

जानिए भारत में कब आया यह वायरस

इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश में HMPV की एंट्री 2025 में नहीं, बल्कि 2024 में ही हो गई थी। नवंबर 2024 और दिसंबर 2024 के बीच केवल कोलकाता में HMPV के करीब 30 मामले दर्ज होने की खबर सामने आई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के 5 प्रमुख लेबोरेटरी में एक महीने के भीतर 30 से अधिक लोगों में HMPV पाया गया था। उन रोगियों में तीन-चार जवान और बाकी बच्चे थे। हालांकि, ये सारे मरीज अब ठीक हो चुके हैं। लेकिन फिर भी एचएमपीवी मामलों को लेकर देश का अधिकतर अस्पताल सतर्क हैं।

चीन में वायरस फैलने से पूरी दुनिया टेंशन में

रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रामक रोग विशेषज्ञ और आईपीजीएमईआर के एसोसिएट प्रोफेसर योगीराज रे ने कहा कि एचएमपीवी से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर चीन में उछाल की रिपोर्ट सच है, तो हमें सबसे पहले वायरस के जेनेटिक वैरिएंट और फिर महामारी की स्थिति जानने की जरूरत है। अगर इससे सांस लेने में दिक्कतें नहीं हो रही है तो फिर इससे स्वास्थ्य सेवा पर कोई बड़ा बोझ नहीं पड़ना चाहिए।"

बता दें कि, चीन में HMPV ने हाल ही में कई लोगों को संक्रमित किया था। वहां के लोग इस वायरस से बीमार होने लगे थे। जिसके चलते इस मामले की खबर पूरी दुनिया में दूसरे 'कोरोना' वायरस को लेकर तूल पकड़ी। हालांकि, अब मीडिया रिपोट्स से पता चलने लगा है कि यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है। साथ ही, इसे लेकर टेंशन की भी कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, राज्य सरकार इस मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है।

Created On :   8 Jan 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story