राहुल के बयान पर बवाल!: 'राहुल गांधी विदेश जाकर भारत को असम्मानित करते हैं...', शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला, आदित्य ठाकरे पर भी कसा तंज

राहुल गांधी विदेश जाकर भारत को असम्मानित करते हैं..., शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला, आदित्य ठाकरे पर भी कसा तंज
  • शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला
  • कहा- राहुल गांधी विदेश जाकर भारत को असम्मानित करते हैं
  • शिवसेना नेता शाइना एनसी ने आदित्य ठाकरे पर भी कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा भारतीय चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन में कोई मुद्दा नहीं उठाते बल्कि विदेश जाकर भारत को असम्मानित करते हैं।

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने आगे कहा कि राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे काम नहीं करते केवल सवाल उठाते हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगी कि वे पहले संसद में सवाल उठाएं। विदेश जाकर ऐसे बेबुनियादी आरोप लगाना दिखाता है कि आप(राहुल गांधी) भारत माता का सम्मान नहीं करते हैं।

जानें पूरा मामला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बोस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि चुनाव आयोग 'समझौतावादी' है। जिसके बाद केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो जानबूझ कर विदेशों में भारत की छवि खराब करने में लगे हैं। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को देशद्रोही तक करार दिया है।

Created On :   22 April 2025 12:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story