JD Vance's India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहुंचे आमेर किला, लोकप्रिय नृत्य ने हुआ भव्य स्वागत, जयपुर में कड़ी सुरक्षा, देखें तस्वीरें

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहुंचे आमेर किला, लोकप्रिय नृत्य ने हुआ भव्य स्वागत, जयपुर में कड़ी सुरक्षा, देखें तस्वीरें
  • जेडी वेंस के दौरे का दूसरा दिन आज
  • जयपुर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
  • सुरक्षाबल अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे के लिए भारत आए हुए हैं। आज यानि मंगलवार (22 अप्रैल) को भारत में उनका दूसरा दिन है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज वह राजस्थान पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ जयपुर स्थित आमेर किले का दौरा किया। इसके मद्देनजर जयपुर में सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं। सुरक्षा में कोई कसर न रह जाए इसलिए पुलिस को तैनात किया गया है।

उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत

आमेर किला पहुंचते ही जेडी वेंस और उनके परिवार का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए जयपुर का लोकप्रिय नृत्य भी देखने को मिला।

पीएम मोदी से मुलाकात

सोमवार को जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले। इस बैठक में दोनों नेताओं ने रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत करने पर जोर डाला। इसके अलावा दोनों ने ‘विकसित भारत 2047’ और 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) के विजन पर एकजुट होकर काम करने पर भी बातचीत की। साथ ही, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्रों में एक दूसरे के साहयोग को ताकत प्रदान करने पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने की तस्वीरें शेयर

इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा- नई दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने अमेरिका की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात के बाद तेजी से हुई प्रगति की समीक्षा की। हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की एक निर्णायक साझेदारी होगी।

अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस सहित बच्चों के साथ सोमवार (21 अप्रैल) को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचे। उनके दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया। जेडी वेंस ने कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस दौरे इस चर्चा इसलिए भी काफी ज्यादा हो रही है क्योंकि अमेरिका उपराष्ट्रपति ट्रेड वॉर के बीच भारत आए हैं।

यह भी पढ़े -'खरगे सत्ता के लिए बंधुआ मजदूर और गुलाम की तरह कर रहे व्यवहार...', डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा आरोप, जानें क्यों कहा ऐसा

Created On :   22 April 2025 8:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story