फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर क्या बोल गए बाबा धीरेंद्र शास्त्री? क्या फिर होगा बवाल?
- बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बयान
- बाबा के बयान पर मच सकता है घमासान
- फिल्म 'द केरला स्टोरी' जरूर देखें- बाबा धीरेंद्र
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने बेबाक बयान से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिस पर जमकर विवाद मचा हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ राज्यों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रदेश में फिल्म को बैन कर दिया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से बैन हुए राज्यों में इस फिल्म को बहाल कर दिया गया। अब इसी मूवी पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री प्रतिक्रिया आई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, इस तरह की फिल्में बननी चाहिए ताकि समाज में जागरूकता आए और मां, बहनें दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में न फंसे।
बता दें कि, बाबा धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के सागर जिले पहुंचे हुए थे। जहां बाबा ने सागर स्थित जैसीनगर में तीन दिन श्रीहनुमंत कथा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से संवाद करते हुए फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर बातचीत की। वहीं बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि, कई लोग मुझे भड़काऊ बाबा कहते हैं। कहते हैं कि मैं अपने कथा के दौरान भड़काऊ भाषण देता हूं लेकिन उन तमाम लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि मैं भड़काऊ भाषण नहीं हिंदुओं को जगाने की कोशिश करता हूं। बाबा ने आगे कहा कि, कथा कहना मेरा दायित्व है और हनुमंत कथा से सनातन धर्म और शास्त्रों की बात करता हूं।
फिल्म को लेकर क्या कहा?
मध्यप्रदेश के सागर जिले में हनुमंत कथा कहने पहुंचे बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर कहा कि, इस फिल्म में देश की सच्चाई दिखाई गई है। जो अभी हमारे देश में चल रहा है इस आधार पर फिल्म बनाई गई है लेकिन कुछ लोगों को इस फिल्म से दिक्कत है। बाबा ने आगे कहा कि, मैं हमेशा से जो कहता आ रहा हूं वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है। देश के लोगों को जगाने के लिए और ऐसी फिल्मों की जरूरत है ताकि वो देखें और समझें कि क्या हो रहा है।
बता दें कि, बाबा के दरबार में कुछ दिनों पहले ही केरल से एक लड़की आई थी। जिस पर बाबा ने उससे बात की थी। जिसमें लड़की ने कहा था कि, केरल में किसी तरह की कोई भी कथाएं नहीं होती हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि, वर्तमान में इस देश का हिंदू सोया हुआ है। जिसे जगाने की आवश्यकता है। जो अभी हमारे आस-पास हो रहा है वो ठीक फिल्म 'द करेला स्टोरी' से मिलता-जुलता है।
हिंदु धर्म को लेकर क्या कहा?
बाबा धीरेंद्र शास्त्री हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर कई बार बोल चुके हैं। उन्होंने अपनी एक कथा के दौरान कहा था कि, दूसरे धर्म पर विचार करने से अच्छा है अपने धर्म के लिए अपना प्राण त्याग दें उसके लिए मर मिट जाएं। इससे पहले इस फिल्म को लेकर बाबा ने कहा था कि, जब तक समाज में इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी तब तक ऐसी फिल्में बनती रहेंगी। बाबा ने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा था कि , खास करके इस फिल्म को महिलाओं को देखना और समझना चाहिए और इससे उन्हें कुछ सीखना चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।
बिहार में बाबा पर बवाल
आपको बात दें कि, बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने तीखे बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। जिसकी वजह से कई बार उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना दौरे पर गए हुए थे। जहां उनके आगमन से बिहार की सियासत में जमकर बवाल मचा हुआ था। बिहार सरकार के नुमाइंदे बाबा पर आरोप लगा रहे थे कि वो बिहार हिंदू और मुस्लिम करने के लिए आ रहे हैं। वहीं भाजपा बाबा के आने का पूरा इंतजाम करने में लगी हुई थी। अपने चार दिन के पटना दौरे पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।
Created On :   22 May 2023 9:06 AM IST