Budget 2025: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? जानें एक क्लिक में पूरी डिटेल

  • निर्मला सीतारमण ने सदन में जारी किया बजट
  • मोबाइल और मोबाइल बैटरी हुई सस्ती
  • LED और LCD हुई सस्ती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को 11 बजे बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई सेक्टर को लेकर बजट का ऐलान किया। जिसके चलते उन सेक्टर में उछाल या फिर गिरावट देखने को मिली। ऐसे में जानते हैं कि इस बार निर्मला सीतारमण ने किन चीजों के दाम सस्ते और महंगे किए हैं। जिसका आम नागरिकों पर असर देखने को मिल सकता है।

क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

मोबाइल और मोबाइल बैट्री सस्ती हुई है।

कैंसर की दवाई सस्ती हुई है

भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे

LED और LCD सस्ती हुई है

जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी

इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई

लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी

EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी

बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे

चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे

समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई

फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई

कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाइयां ड्यूटी फ्री

स्मार्टफोन, TV और इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी

बजट 2025 में क्या हुआ महंगा

फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले

फैबरिक (Knitted Fabrics)

Created On :   1 Feb 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story