जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग करने पर CM उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक, कहा - 'सदमे में हूं, ये घिनौना कृत्य'

पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग करने पर CM उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक, कहा - सदमे में हूं, ये घिनौना कृत्य
  • जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला
  • CM उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक
  • एलजी मनोज सिन्हा ने भी दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कई राउंड फायरिंग की। इस हमले में 2 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि, 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले की आलोचना की। उन्होंने हमले में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पहलगाम हमले पर सीएम अब्दुल्ला ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए लिखा, "मैं यकीन से परे सदमे में हूं। हमारे पर्यटकों पर यह हमला एक घिनौना कृत्य है। इस हमले के अपराधी घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए जितने शब्द भी पर्याप्त हों, कम हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू (sakina itoo) से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस आ जाऊंगा।"

इसके बाद सीएम अब्दुल्ला ने एक्स पर दूसरा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा, "मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन डिटेल्स में नहीं जाना चाहता। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है।"

एलजी मनोज सिन्हा ने जताई नाराजगी

वहीं, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।"

पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के इलाके को चारों ओर से सील कर दिया गया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंच गए है। इस दौरान वह पुलगामा आतंकी हमले के संबंध में हाई लेवल मीटिंग करेंगे।

Created On :   22 April 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story