सुखदेव भगत का जोरदार निशाना: 'गांधी शब्द से अंग्रेज ही नहीं, बीजेपी भी...', बांसुरी स्वराज के गांधी परिवार वाले बयान पर कांग्रेस सांसद का जोरदार पलटवार

गांधी शब्द से अंग्रेज ही नहीं, बीजेपी भी..., बांसुरी स्वराज के गांधी परिवार वाले बयान पर कांग्रेस सांसद का जोरदार पलटवार
  • बांसुरी स्वराज ने गांधी परिवार को घेरा
  • कांग्रेस सांसद ने दिया करारा जवाब
  • राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में शामिल होने जा रहीं भारतीय जनता पार्टी सांसद बांसुरी स्वराज ने गांधी परिवार पर हमला बोला। इसी को लेकर अब कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने मंगलवार (22 अप्रैल) को पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गांधी शब्द से न केवल अंग्रेज डरते थे बल्कि बीजेपी की डरी हुई है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा मुद्दों को भटकाने के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार को बदनाम करने पर तुली हुई है। आपको बता दें कि, बांसुरी स्वराज ने आज (मंगलवार) नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा था। जिस पर अब कांग्रेस सांसद ने पलटवार किया है।

कांग्रेस सांसद का जोरदार पलटवार

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि बांसुरी स्वराज पहले ये बताएं की लूट कहां हुई है? गांधी शब्द से न केवल अंग्रेज डरते थे बल्कि अब भाजपा भी डरी हुई है। जो मामला पहले ही बंद हो चुका है, पहले ही इस पर सभी बातें सामने आ चुकी है, कोई मनी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है तो इस प्रकार के आरोप क्यों? मैं समझता हूं कि ये इनका (भाजपा) मुद्दों से भटकाने के लिए एक कुत्सित प्रयास है और कहीं न कहीं वे कांग्रेस के साथ-साथ गांधी परिवार को बदनाम करना चाहते हैं।

क्या है मामला?

बांसुरी स्वाराज ने गांधी परिवार पर नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दायर करने पर निशाना साधा है। सांसद ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ। हाल ही में ED ने जो चार्जशीट दायर की गई है वह बहुत ही गंभीर उदाहरण जाहिर करती है जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी विचारधारा उभरकर सामने आती है। यह बहुत गंभीर मामला है। 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प लिया। यह यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी का स्वामित्व 76% गांधी परिवार के पास है और इसलिए आज के दिन कांग्रेस पार्टी की और कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व की जवाबदेही बनती है।

Created On :   22 April 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story