पश्चिम बंगाल हिंसा: मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट बंद, तोड़फोड़ करने के आरोप में 34 गिरफ्तार, भारी सुरक्षा बल तैनात, पूरा मामला जानें

- मोथाबड़ी में हिंसा के बाद 34 लोग अरेस्ट
- इलाके में भारी सुरक्षा
- 26 मार्च से शुरू हुआ विवाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई जिसके बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया है ताकि माहौल और खराब न हो सके। इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। वहीं, उपद्रव मचाने, तोड़-फोड़ करने, गाड़ियों को जलाने के आरोप में 34 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि मंदिरों और हिंदुओं के घरों में तोड़-फोड़ की गई।
हाईकोर्ट ने मांग रिपोर्ट
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक से एक्शन रोपोर्ट की मांग की है जिसके लिए 3 अप्रैल तक का समय दिया है।
टीएमसी विधायक ने क्या कहा?
मोथाबाड़ी से TMC विधायक सबीना यास्मीन ने मीडिया से कहा कि- फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने शांति समिति की मीटिंग बुलाई है, जिसमें दोनों समुदायों के लोग मौजूद रहेंगे। हमने सभी से शांति की अपील की है। हमने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।
कैसे शुरू हुई हिंसा?
जानकारी के मुताबिक, हिंसा 26 मार्च को शुरू हुई जब मोथाबाड़ी स्थित एक मस्जिद के सामने से जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग धर्म से जुड़े नारे लगा रहे थे। उस समय मस्जिद में नमाज हो रही थी। इसके बाद 27 मार्च को कुछ लोगों की भीड़ इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ लोगों की गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों-घरों में तोड़फोड़ की। गांड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े।
Created On :   29 March 2025 12:17 PM IST