मौसम अपडेट: नवंबर अंत तक बारिश के आसार, दिसंबर में शुरू हो सकती कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

नवंबर अंत तक बारिश के आसार, दिसंबर में शुरू हो सकती कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
  • नवंबर अंत तक एमपी में बारिश के आसार
  • दिसंबर में शुरू हो सकती है देश में कड़ाके की ठंड
  • जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मौसम के कई रूप देखने मिल रहे हैं। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं लोग अब भी गर्मी से परेशान हैं। वहीं, रात होने तक ठंड भी अपना रूप दिखा रही है। ऐसे में नवंबर के आखिर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पचमढ़ी के अलावा कई जिलों में दिन के समय गर्मी और रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। साथ ही धुंध और कोहरे का भी असर देखने मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र एक्टिव हुआ है। जिससे आने वाले कुछ दिनों में एमपी के मौसम में भारी बदलाव देखने मिल सकता है साथ ही तापमान में भी भारी बदलाव आएंगे।

कब से पड़ेगी प्रदेश में ठंड?

नवंबर के बीचों बीच आ चुके हैं लेकिन अब भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज करने के साथ-साथ ठंड बढ़ेगी। जिसके बाद दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। साथ ही दिसंबर और जनवरी के बीच कोहरे के साथ-साथ कोल्ड वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े -'ऐतराज 2' लेकर आ रहे सुभाष घई, किया ऐलान 'हम वापस आ रहे हैं'

कैसा रहा कल का मौसम?

कल का मौसम सामान्य था। जिसमें, दिन के समय गर्मी और सुबह शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा था। कुछ जगहों पर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे था। जिसमें छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन के अलावा कई और जगहें भी शामिल थीं। पचमढ़ी में रात का सबसे कम तापमान रहा।

यह भी पढ़े -बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के बाद शेख मुजीबुर्रहमान की राष्ट्रपति भवन से प्रतिमा हटाई गई

दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के मौसम के हाल

देशभर में मौसम अंगड़ाईयां ले रहा है। कहीं बारिश है तो कहीं ठंड के साथ ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा दिल्ली में सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा है लेकिन दिन में तीखी धूप निकले रहने से गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं, कई जगहों पर धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो रही है। बात करें पॉल्यूशन की तो दिल्ली में पॉल्यूशन का रेट काफी बढ़ा हुआ है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े -बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग शुरु , बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

Created On :   13 Nov 2024 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story