यात्रा बैठक और चर्चा: वियतनाम के प्रधानमंत्री फ़ाम मिन्ह चिन्ह भारत की राजकीय यात्रा पर, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
- दिल्ली पहुंचने पर वियतनाम पीएम चिन्ह का स्वागत किया गया
- पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे चिन्ह
- चिन्ह भारत की राजकीय यात्रा पर मंगलवार रात भारत पहुंचे
डिजिटल डेस्क,नयी दिल्ली। वियतनाम के प्रधानमंत्री फ़ाम मिन्ह चिन्ह भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर मंगलवार रात भारत पहुंचे। भारतीय प्रवास के दौरान वह मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर वियतनाम पीएम चिन्ह का हार्दिक स्वागत किया गया।
न्यूज ऑन एआईआर से मिली जानकारी के अनुसार वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुँच गए हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आया है, जिसमें कई मंत्री, उप-मंत्री और व्यापार प्रतिनिधि शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर अतिथि पीएम फाम मिन्ह चिन्ह का स्वागत किया। जायसवाल ने वियतनाम के साथ भारत के गहरे सभ्यतागत रिश्तों और सदियों पुरानी मैत्री पर प्रकाश डाला और कहा कि चिन्ह की यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापक कार्यनीतिक भागीदारी और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री चिन्ह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी उनके सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन कर रहे हैं। पीएम चिन्ह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर भी वियतनाम के प्रधानमंत्री से भेंट करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और वियतनाम के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंध हैं। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान इन संबंधों को व्यापक कार्यनीतिक साझेदारी का रूप दिया गया था। मंत्रालय ने कहा कि वियतनाम, भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदार है।
Created On :   31 July 2024 10:19 AM IST