नेपाल: विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के विमान को अचानक डायवर्ट किया गया

- काठमांडू जा रहा कतर एयरवेज का विमान
- अचानक कोलकाता की ओर मोड़ना पड़ा
- खराब मौसम की वजह से विमान को बदलना पड़ा
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। नेपाल के विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को लेकर काठमांडू जा रहा कतर एयरवेज का विमान शुक्रवार को अचानक कोलकाता की ओर मोड़ना पड़ा। ऐसा खराब मौसम के चलते किया गया। 63 वर्षीय देउबा जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेने के बाद नियमित उड़ान से वापस नेपाल लौट रहे थे।
एयरपोर्ट के एक कर्मचारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोलकाता डायवर्ट किए गए कतर एयरवेज का विमान मौसम सामान्य होने पर वापस नेपाल लौटेगा। देउबा को छोड़कर विमान में यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोहा से कतर एयरवेज का विमान खराब मौसम के बीच कोलकाता में उतरा। पश्चिमी निम्न दबाव की वजह से शुक्रवार सुबह काठमांडू घाटी में हल्की बारिश हुई, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई।
आपको बता दें खराब मौसम के कारण त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी। एयरपोर्ट पर उतरने में असफल रहने के बाद प्लेन को कोलकाता हवाईअड्डे की तरफ डायवर्ट कर दिया गया।
Created On :   28 Feb 2025 7:41 PM IST