मस्जिद पर बवाल: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रैली के दौरान भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, धारा 163 लागू

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रैली के दौरान भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, धारा 163 लागू
  • उत्तरकाशी में भड़की हिंसा
  • रैली के दौरान पत्थरवाजी और लाठीचार्ज
  • 8 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक पुरानी मस्जिद हटाने की मांग को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। उत्तरकाशी में गुरुवार को संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल द्वारा निकाली गई एक रैली में हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमें 8 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हो गए। रैली के दौरान पथराव और पुलिस की लाठीचार्ज के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी वजह से इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई है।

आपको बता दें, रैली प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद मस्जिद के खिलाफ निकाली गई। जनआक्रोश रैली किस समय निकाली जाएगी और किस रूट से आगे बढ़ेगी यह पहले से ही तय हो गया था। लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार तय रूट से ना जाकर दूसरी ओर से जाने के लिए कह रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसकी जानकारी एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव ने दी है।

यह भी पढ़े -जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, बिल्डिंग ढही, हादसे में 14 घायल, तीन लोगों की हुई मौत, 11 लोग घायल

8 पुलिसकर्मी घायल, 2 गंभीर

रैली के दौरान हुई हिंसा में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें, पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कलक्ट्रेट के बाहर जाकर नारे लगाए तो कुछ लोगों की भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ की। जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर के वहां से बच के भागने लगे।

यह भी पढ़े -मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने गई बीएमसी टीम का गुस्साई भीड़ ने किया घेराव, रास्ता जाम कर वाहनों पर किया पथराव, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

धारा 163 लागू

मस्जिद के पास ज्यादा बवाल ना मचे इसके लिए पुलिस ने मस्जिद जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की थी। इस बात से प्रदर्शनकारियों और भी ज्यादा आगबबूला हो उठे और झड़प बढ़ गई। बता दें, इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। जिसके तहत 5 या 5 से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते।

यह भी पढ़े -'ज्ञानवापी को मस्जिद कहना ही विवाद की वजह', बोले सीएम योगी - परिसर के अंदर त्रिशूल, देवप्रतिमाएं और ज्योर्तिलिंग कैसे आया

Created On :   25 Oct 2024 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story