अल्मोडा बस हादसा: अब तक 36 यात्रियों की मौत की पुष्टी, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश, अधिकारी निलंबित, मुआवजे की घोषणा

अब तक 36 यात्रियों की मौत की पुष्टी, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश, अधिकारी निलंबित, मुआवजे की घोषणा
  • सीएम धामी ने उठाए सख्त कदम
  • मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश
  • मृतकों के परिवार को 4 लाख, घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के अल्मोडा में भीषण बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है। धामी ने पौड़ी और अलमोडा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का ऑर्डर दिया है। साथ ही, आयुक्त कुमाऊं मंडल को इस हादसे की मेजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है। आपको बता दें कि, सीएम ने हादसे में घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये और मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की राशि देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतको के परिजनों को 2 लाख रुपये और जख्मियों को 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। अभी तक 36 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़े -सडक़ हादसे, पानी में डूबने और ट्रेन की चपेट में आने से तीन ने गंवाई जान, पांढुर्ना थाना और उमरानाला चौकी का मामला

36 लोगों की मौत

उत्तराखंड के अल्मोडा में सोमवार (4 नवंबर) को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नैनी डांडा से रामनगर जा रही यात्रियों से भरी हुई बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 19 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

4 लोगों को किया एयरलिफ्ट

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, 4 घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है। जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को एम्स ऋषिकेश (AIIMS) हॉस्पिटल और 1 घायल को हल्द्वानी भेजा गया है ताकि उनका जल्द से जल्द इलाज हो सके। बता दें, हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल लोगों को खाई से सुरक्षित निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़े -अमरोहा में तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, एक की मौत

योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अल्मोडा सड़क हादसे पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है। उनकी संवेगदनाएं मृतक के परिवार वालों के साथ हैं।

अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अल्मोडा बस हादसे पर अपना शोक व्यक्त किया है।

सीएम धामी ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है। धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा कि यह समाचार बेहद दुख भारा है कि अल्मोड़ा हादसे में लोगों हताहत हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेश को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ SDRF की टीमें पहुंच कर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं ताकि जल्द से जल्द घायलों का इलाज हो सके

Created On :   4 Nov 2024 9:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story