UP Holi: होली को लेकर सख्त नियमों का किया जाएगा पालन, यूपी में अलीगढ़, संभल के अलावा इन शहरों की ढकीं मस्जिदें, नमाज का बदला वक्त

होली को लेकर सख्त नियमों का किया जाएगा पालन, यूपी में अलीगढ़, संभल के अलावा इन शहरों की ढकीं मस्जिदें, नमाज का बदला वक्त
  • उत्तर प्रदेश में होली को लेकर दिए गए कड़े निर्देश
  • होली जुलूस वाले रूट की मस्जिदों को ढका
  • नमाज का वक्त बदला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होली और जुमे को लेकर सियासत गर्माई हुई है। त्योहार के दिन किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन सख्त रुख अपना रही है और तैयारी में लगी हुई है। कुछ जिलों में जुलूस वाले रूट्स पर पड़ने वाली मस्जिदों को ढका गया है, जिसमें शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़, के अलावा अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं। शाहजहांपुर में लाट साहब की होली के जुलूस वाले रूट पर पड़ने वाली सारी मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। वहीं, संभल की भी कई सारी मस्जिदों को ढका गया है। इसके अलावा नमाज पढ़ने का भी समय बदला गया है जिससे किसी को भी परेशानी ना हो।

इन जगहों की मस्जिदों को गया ढका

संभल की बात करें तो, यहां की शाही जामा मस्जिद, एक रात वाली मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनार वाली, खजूरो वाली, गुरुवद्वारा रोड मस्जिद को ढका गया है। साथही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, अलीगढ़ में हलवाईयां मस्जिद, कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मौजूद मस्जिदें भी ढकी गई हैं। साथ ही बरेली के मलूकपुर की मस्जिद, शाहजहांपुर की करीब 20 मसज्दिों को ढका गया है।

अलीगढ़ में मस्जिद ढकने पर सवाल

अलीगढ़ में मस्जिद ढकने पर सवाल हो रहे थे, जिसका जवाब देते हुए एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा है कि ऐसा पहले भी हुआ है और सभी लोग हमारा सहयोग भी कर रहे हैं। वहीं, मोहम्मद जाकिर ने भी कहा कि, शहर में शांति बनी रहे अमन रहे, किसी भी समुदाय को परेशानी हना हो इसका ख्याल प्रशासन की तरफ से रखा जा रहा है। प्रशासन इसमें पूरी तरह से मदद करता है इसलिए कोई अप्रिय घटना ना हो ऐसे में मस्जिद ढकी जा रही है। पिछले 6-7 सालों से मस्जिद ढकी जा रही है।

नमाज का समय बदला

मस्जिदों को ढकने के अलावा राज्य के करीब 14 जिलों में नमाज पढ़ने का भी समय बदला गया है, जिसमें शहाजहांपुर, अलीगढ़, संभल, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।

Created On :   13 March 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story