Ujjain rail accident: उज्जैन में टला बड़ा रेलवे हादसा, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, रेलवे कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुझाई आग

उज्जैन में टला बड़ा रेलवे हादसा, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, रेलवे कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुझाई आग
  • उज्जैन के पास बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन में लगी आग
  • यात्रियों ने ट्रेन के जनरेटर कोच से धुंआ निकलते देखा
  • ग्रामीणों ने रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर पाया काबू

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन में रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में लगी। धुआं निकलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग कोच के कांच फोड़कर पानी की सहायता से आग बुझाते नजर आ रहे हैं।

आग पर काबू पाने के बाद उस कोच अलग कर गाड़ी को रवाना कर दिया गया। तराना रोड के स्टेशन मास्टर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय ट्रेन में आग लगी वो कालीसिंध नदी के ब्रिज पर थी। जैसे ही ग्रामीणों को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए। इसके बाद वो रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए।

ट्रेन राज्स्थान के बीकानेर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही थी। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि शाम लगभग साढ़े पांच बजे तराना रोड स्टेशन से पहले ट्रेन के जनरेटर कोच में आग लगी। इसके बाद स्टेशन को तराना रोड स्टेशन पर रोका गया। आग के बुझने पर उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगवाया और ट्रेन को रवाना किया गया।

इससे पहले बीते सोमवार को मध्यप्रदेश के इटारसी के पास चलती ट्रेन में आग लग गई थी। शाम करीब 4 बजे इटारसी और बानापुरा के बीच खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में आग लगई थी। ट्रेन के गार्ड ने कोच से धुंआ उठते देखा, जिसके बाद ट्रेन को अचानक रोका गया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की इस घटना के कारण खंडवा से इटारसी आने वाला रेलवे डाउन ट्रैक पर यातायात बंद हो गया। जिसे शाम 6 बजे शुरू कर दिया गया है। आग ट्रेन के सबसे आखिरी में जनरेटर और पार्सल बोगी में लगी थी।

Created On :   7 April 2025 1:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story