NEET UG 2024 एग्जाम: आज 7 एग्जाम सेंटर में 1563 स्टूडेंट्स दोबारा देंगे NEET UG एग्जाम, जानिए परीक्षा से जुड़ी जरूरी दिशा निर्देश

आज 7 एग्जाम सेंटर में 1563 स्टूडेंट्स दोबारा देंगे NEET UG एग्जाम, जानिए परीक्षा से जुड़ी जरूरी दिशा निर्देश
  • नीट यूजी एग्जाम में आज
  • 1563 स्टूडेंट्स देंगे पुन: परीक्षा
  • जानिए एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नीट परीक्षा में धांधली का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच रविवार को नीट यूजी 2024 का एग्जाम होने जा रही है। इस एग्जाम को 7 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 1,536 छात्र एग्जाम में शामिल होंगे। इस परीक्षा में धांधली के चलते परिक्षा को फिर से आयोजित किया जा रहा है। बता दें, इस मामले में छह छात्रों सहित 61 अन्य छात्रों को पूरे 720 अंक मिले थे। जिसके बाद देशभर में छात्रों ने ग्रेस मॉर्क्स मिलने के आरोप लगाए थे।

परीक्षा को लेकर एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) के एक सीनियर ऑफिसर ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा के छक्ष नए केंद्र में होगी। इनमें से केवल चंडीगढ़ का केंद्र वही रहेगा, जहां पर दो छात्र परिक्षा देंगे। इस दौरान एग्जाम सेंटर पर सुचारू परीक्षा के सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

एनटीए ने जारी किए दिशा-निर्देश

तारीख और समय

परीक्षा 23 जून, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। सभी छात्रों को समय पर पहुंचना और दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके exam.nta.ac.in/NEET/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

ड्रेस कोड

एग्जाम में भारी कपड़े और लंबी आस्तीन पहनकर आने की इजाजत नहीं है। कैंडिडेट्स को सांस्कृतिक वस्त्र पहनने की अनुमति है। हालांकि, इन कपड़ो में एग्जाम देने आए छात्रों को परीक्षा सेंटर पर अंतिम रिपोर्टिंग समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। इसके अलावा परीक्षा में कम ऊंची एड़ी के जूते या सैंडल पहनकर आने की ही इजाजत है। परीक्षा केंद्र पर जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय अपना एडिमट कार्ड, पासपोर्ट का फोटो, आईडी प्रूफ और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर आना होगा। इस परीक्षा को दोबारा से मेघालय, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिन्हें छह केंद्रों में परीक्षा में देरी के चलते परीक्षा के समय में हानि का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद इन छात्रों को पहले तो ग्रेस मार्क्स दे दिए थे। लेकिन, बाद में छात्रों से ग्रेस मॉर्क्स वापस ले लिए गए थे। ऐसे में अब इन छात्रों को एग्जाम देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित करने का उद्देश्य सभी छात्रों को अवसर देना है। जिससे उनकी मेहनत का सही मूल्यकन होने पाए। इस परीक्षा को देने जा रहे सभी छात्रों को शुभकामनाएं!

Created On :   22 Jun 2024 6:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story