क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी मामले में 2 लोग अरेस्ट, एक की उम्र 22 साल, जॉइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई

एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी मामले में 2 लोग अरेस्ट, एक की उम्र 22 साल, जॉइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई
  • एकनाश शिंदे की गाड़ी को उड़ाने के मामले में बड़ा एक्शन
  • क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
  • डिप्टी सीएम की गाड़ी को बम से उड़ाने का आया था ईमेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंद की गाड़ी को बम से उड़ाने के मामले के चलते मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को अरेस्ट किया है। गुरुवार को गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशनों को मेल मिला जिसमें शिवसेना नेता की गाड़ी को उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई और जांच शुरू कर दी ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

2 लोग गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच और बुलढाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अभय गजानन शिंगणे (22) और मंगेश अच्युतराव (35) के रूप में हुई है। दोनों लोग महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के देउलगां माही, तालुका देउतगांव राजा के रहने वाे हैं। यहीं से दोनों को अरेस्ट भी किया गया है।

FIR दर्ज

ईमेल के जवाब में, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3), 351(4) और 353(2) के तहत तुरंत एफआईआर (First Information Report) दर्ज की गई।

एक्शन में पुलिस

धमकी भरा मेल मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब एकनाथ शिंदे को धमकी भरा मेल मिला है। इससे पहले पिछले साल फरवरी महीने में एक कॉलेज छात्र ने सोशल मीडिया के जरिए एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस जांच शुरू हुई। इसके बाद 11 फरवरी, 2024 को धमकी भेजने के आरोप में एक 19 साल के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Created On :   21 Feb 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story