राम मंदिर: अयोध्या यात्रा पर पैदल ही निकले राम भक्ति में डूबे ये दो भक्त, मेरठ पहुंचे तो एक और युवक इनके कारवां में हुआ शामिल
- अयोध्या यात्रा पर पैदल ही निकलें राम भक्ति में डूबे ये दो भक्त
- मेरठ पहुंचे तो एक और युवक इनके कारवां में हुआ शामिल
- रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
- 22 जनवरी को नव-निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को नव-निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन की तैयारियों में प्रशासन और समाजिक संगठनों से लेकर कई एजेंसियां लगी हुई हैं। सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम के हर जरूरी पहलू पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस खास मौके को लेकर हिंदू समाज में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से कई राम भक्त अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राम मंदिर पहुंचने का लक्ष्य लेकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पर लोग पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं। दिसंबर-जनवरी का महीना वो समय है जब देश में कड़ाके की ठंड पड़ती है लेकिन भक्ति में लीन ये राम भक्त ठंड की परवाह किए बिना प्रभु राम का जयकारा लगाते हुए अयोध्या की तरफ बढ़ रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो राम भक्तों से रूबरू कराएंगे।
बागपत से अयोध्या के लिए निकले दो युवक
रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पैदल निकलें भक्तों की सूची में प्रदीप सैनी और देवेंद्र सैनी का नाम भी शामिल है। उत्तर प्रदेश के बागपत के धनौरा गांव के ये दो युवक 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने के लिए पद यात्रा पर निकल पड़े हैं। दोनों युवक 1 जनवरी को अपने गांव से निकलें थे। ठंड की परवाह किए बिना दोनों युवक भगवान राम के नाम का जयकारा लगाते हुए अपनी यात्रा में लगातार आगे बढते जा रहे हैं।
मेरठ में जुड़ गया एक और युवक
'हम बढते गए और लोग जुड़ते गए'... कुछ ऐसा ही हुआ बागपत से निकलें इन दो युवाओं के साथ। प्रदीप सैनी और देवेंद्र सैनी की टोली जब मेरठ पहुंची तो उनके साथ एक और युवक इस शुभ यात्रा में शामिल हो गया। मेरठ के राम भक्त शिवम चौहान भी बागपत के दोनों युवक के साथ उनकी अयोध्या यात्रा के साथी बन चुके हैं। तीनों युवक 22 जनवरी तक अयोध्या के राम मंदिर पहुंचेंगे।
Created On :   10 Jan 2024 10:13 PM IST