मौसम अलर्ट: एमपी के कई जिलों में होगी भारी से भी ज्यादा बारिश, एक्टिव होने वाला है मानसून, जानें किन जिलों में क्या होने वाले हैं हाल
- भारी बारिश होने की है संभावना
- कुछ जिलों में मानसून सिस्टम कमजोर
- मौसम विभाग ने दी पूरी जानकारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने रुख मोड़ लिया है। अभी के समय की बात करें तो प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर पड़ गया है। जिसके चलते कई जिलों में बारिश से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि कुछ जिलों में बारिश से राहत नहीं मिली थी। मौसम विभाग से मिली हुई जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला एरिया एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते एक बार फिर प्रदेश में मानसून के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो सकता है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर फिर से शरू हो सकता है।
शनिवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी था। जिसमें सीधी जिले में 21 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। नौगांव में करीब 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। साथ ही खजुराहो में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग से जानकारी मिलने के मुताबिक आने वाले समय में एमपी के कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। साथ ही मानसून की एक्टिविटी बढ़ सकती है।
कैसा रहने वाला है मौसम?
मौसम विभाग की तरफ से मिली हुई जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ जिलों में पानी के साथ गरज चमक के आसार रहेंगे। जिसमें राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, ग्वालियर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज और सतना शामिल हैं। साथ ही कई जिलों में बारिश होने की भारी संभावना रहेगी। जिसमें अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मैहर, पांढुर्णा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं।
ये हो सकता है बारिश की वजह
मौसम विभाग से मिली हुई जानकारी के अनुसार कम दबाव का एरिया पश्चिम की ओर आगे बढ़ सकता है। जिसके चलते कुछ दिनों में सिस्टम उत्तरी छत्तीसगढ़ के पास पहुंच सकता है। जिस वजह से रविवार को एमपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसमें बलपुर, शहडोल और रीवा संभाग के जिले शामिल हैं।
Created On :   15 Sept 2024 4:30 PM IST