Maha Kumbh 2025: राम मंदिर आंदोलन को लेकर होगा महाकुंभ मेला में कार्यक्रम, मंदिर बनने के संघर्षों के बारे में बताया जाएगा, जानें शेड्यूल
- महाकुंभ में राम मंदिर आंदोलन के बारे में बताया जाएगा
- आंदोलन को लेकर होगा महाकुंभ मेला में कार्यक्रम
- इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर यादव होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ मेला में 22 जनवरी को “राम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 6 में स्थित नेत्र कुंभ शिविर में होगा। बता दें कि, इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर यादव शामिल होंगे।
इस आयोजन में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संघर्ष को दिखाया जाएगा। साथ ही, संघर्ष में अपनी भूमिका निभाने वाले राम भक्तों के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक शशि प्रकाश सिंह हैं। उन्होंने बताया कि यह ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन और भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक बड़े दिनेश जी, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अशोक बेरी और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव मुख्य वक्ता हैं।
कार्यक्रम होगा खास
कार्यक्रम संयोजन करने वाले शशि प्रकाश सिंह ने आगे बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाठ के अवसर पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव ने एक कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म पर टिप्पणी कर अचानक सुर्खियों में आ गए थे।
बता दें कि, प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ 144 वर्ष बाद आया है, जो कि 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ मेले को लेकर 13000 से अधिक स्पेशल ट्रेन जलाई जा रही है। ऐसे करने से देश हर कोने से प्रयागराज तक की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था भी महाकुंभ मेले को लेकर कड़ी नजर आ रही है।
Created On :   16 Jan 2025 6:34 PM IST