Pahalgam terrorist attack update: पीएम मोदी ने बुलाई CCS की आपातकालीन बैठक, आज रात लौटेंग सऊदी अरब से, सामने आई मृतकों की लिस्ट

- पहलगाम हमले में मारे गए सैलानियों की सूची आई सामने
- समय से पहले सऊदी अरब से लौट रहे पीएम मोदी
- हमले के बाद शेड्यूल में किया बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। आतंकी पुलिस की वर्दी में वहां आए और टूरिस्टों पर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। वहीं सऊदी अरब में मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की बैठक बुलाई है। उन्होंने हमले के मद्देनजर सऊदी अरब की तरफ से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भी भाग नहीं लिया। इसी के साथ उन्होंने अपनी इस यात्रा को छोटा करने का भी फैसला लिया है। वह आज रात ही भारत के लिए रवाना होंगे। बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के लिए सऊदी गए हुए थे।
सेना और पुलिस चला रही सर्च अभियान
उधर हमले के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग में संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। बताया जा रहा है कि इस आतंक हमले के पीछे लश्कर/टीआरएफ है। हमले की साजिश सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी ने रची थी। उसका पहले भी भारत में हुए कई आतंकी हमलों में नाम आता रहा है। वह पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहता है।
घायलों और मारे गए लोगों की लिस्ट आई सामने
पहलगाम टेरर अटैक में मारे गए और घायल हुए लोगों की लिस्ट सामने आई है।
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
वहीं इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। एनआईए की टीम के बुधवार को पहलगाम जाने की खबर है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर इस हमले की जानकारी दी। पीएम से बात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई। गृहमंत्री अमित शाह भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं जहां वो हमले में हुए घायलों से मुलाकात करेंगे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के कई शहरों जैसे की मुंबई, दिल्ली और उज्जैन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य अहम जगहों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   23 April 2025 1:00 AM IST