बजट 2024-25: बिहार और आंध्र प्रदेश के साथ देश के 100 शहरों में होगा बड़ा बदलाव, ग्रामीण क्षेत्रों पर भी सरकार का फोकस
- 100 शहरों में होगा बड़ा बदलाव
- ग्रामीण क्षेत्रों पर भी सरकार का होगा फोकस
- बिहार और आंध्र प्रदेश पर सरकार ने लुटाए खूब पैसे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ 100 शहरों की तस्वीर बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन शहरों में जलापूर्ति, जलशोधन के लिए परियोजनाएं लाई जाएंगी। बजट में सिचाई के लिए जल की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शोधित जल का इस्तेमाल करने का विचार रखा गया है। इसके अलावा कचरे की समस्या और प्रदूषित जल के प्रबंधन के लिए परियोजनाएं लाई जाएंगी।
100 बड़े शहरों में बनेंगे औद्यौगिक पार्क
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा- हम 100 बड़े शहरों में राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंको के साथ जुड़कर बैंक योग्य परियोजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजनओं को बढ़ावा देंगे। साथ ही, वित्त मंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि देश भर के 100 शहरों में इन्वेस्टमेंट रेडी औद्यौगिक पार्क बनाए जाएंगे। बजट में सरकार ने पूर्वी भारत के विकास को लेकर भी योजनाए लॉन्च की है। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसका केंद्र बिहार का गया जिला होगा।
बजट में ग्रामीण विकास पर किया फोकस
बजट में आंध्र प्रदेश के औद्यौगिक विकास पर भी जोर दिया गया है। जिसमें विशाखापत्तनम-चेन्नै इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एलान हुआ है। इसके अलावा हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए भी कॉरिडोर की घोषणा हुई है। इस तरह सरकार ने इस बार के बजट में शहरी विकास के साथ औद्यौगिक विकास पर भी फोकस किया है। साथ ही में सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए ढाई लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट ऐलान किया है। वहीं, सरकार किसान और खेती पर 1.52 लाख करोड़ और महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी योजनाओं पर 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।
Created On :   23 July 2024 5:48 PM IST