किसान मुद्दों पर बात जारी: किसान और केंद्र सरकार के बीच बैठक हुई खत्म, अब अगली मीटिंग 22 फरवरी को, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद

किसान और केंद्र सरकार के बीच बैठक हुई खत्म, अब अगली मीटिंग 22 फरवरी को, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद
  • किसान और केंद्र सरकार के बीच बैठक हुई खत्म
  • अब अगली मीटिंग 22 फरवरी को
  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर राजनीतिक की केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चंडीगढ़ में छठी बैठक हुई। इस बैठक का भी कोई नतीजा सामने नहीं आया है। मीटिंग के बाद डल्लेवाल ने कहा कि मीटिंग पॉजिटिव रही। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को अब अगली बैठक होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा दो और मंत्री शामिल होंगे। किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि बैठक की जल्द तय होगी।

इधर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आज सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है। हमने शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की मांगों को सुना है। 22 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में अगली मीटिंग होगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। बैठक की जगह दिल्ली या फिर चंडीगढ़ हो सकती है।

बीते साल से ही लगातार हो रही है मीटिंग

बता दें कि, बीते 81 दिन से किसानों का खनौरी बॉर्डर पर अनशन जारी है। आज डेल्लवाल एम्बुलेंस में चड़ीगढ़ पहुंचे। उन्हें स्ट्रैचर से कॉन्फ्रेंस हॉल में ले जाया गया। मीटिंग में केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और मंत्री लाल चंद कटारूचक्क मौजूद रहे। वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि 14 फरवरी को बैठक विफल रही तो किसान अपना आंदोलन तेज कर देंगे। साथ ही, 25 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। किसान और केंद्र सरकार के बीच बैठक एक साल बाद हुई थी। पिछले साल संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और केंद्रीय मंत्रियों के बीच छह दौर की बातचीत हुई।

Created On :   14 Feb 2025 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story