हाथरस हादसा: मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मिलेगा मुआवजा, योगी सरकार ने किया ऐलान
- अब तक 107 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
- घटना में कई लोगों हुई घायल
- हाथरस हादसे पर सरकार देगी मुआवजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्यंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान भगदड़ में करीब 107 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, कई लोग घायल हो गए। सीएम योगी आदित्यानाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस घटना के बारे में जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएम ने इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।
मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख
सीएम योगी आदित्यानाथ ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने घायलों के परिवार के अच्छी इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हाथरस घटना की जांच को लेकर टीम बनाई गई है। इस भयंकर हादसे को लेकर सीएम ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर लिखा गया, ''सीएम योगी ने हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा, कमिश्नर अलीगढ़ को घटना की 24 घंटे में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।''
सीएम योगी ने जिला प्रशासन अधिकारियों को घायलों को लिए तुरंत अस्पताल पहुचांकर घायलों की उपचार कराने और घायलों पर राहत कार्य करने की निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में इस हादसा के पिछे के कारणों का जांच का निर्देश जारी दिए हैं।
हाथरस की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यानाथ ने एक्स पर लिखा, ''जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''
Created On :   2 July 2024 9:20 PM IST