खूंखार आतंकी गिरफ्तार: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी हथियार के साथ अरेस्ट, पुलिस ने जारी की तस्वीर, आतंकियों की घुसपैठ में करता था मदद

हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी हथियार के साथ अरेस्ट, पुलिस ने जारी की तस्वीर, आतंकियों की घुसपैठ में करता था मदद
  • जम्मू-कश्मीर के पुंछ से हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी हथियार के साथ गिरफ्तार
  • घुसपैठ में करता था आतंकियों की मदद
  • मोहम्मद खलील की तस्वीर आई सामने

डिजिटल डेस्क,पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से इंडियन आर्मी ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी को हिरासत में लिया है। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने पुंछ के मागनेर से मोहम्मद खलील नामक आतंकी को अरेस्ट किया है जो आतंकियों की घुसपैठ में मदद करता था। एएनआई के मुताबिक मोहम्मद के संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से हैं। बता दें, रोमियो फोर्स ने आतंकी के पास से हथियार बरामद किए हैं। वहीं, खलील की तस्वीर भी अब सामने आ गई है। दरअसल, फोर्स ने आतंकी को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल सेना आतंकी से सुराग लेने में जुटी है।

आतंकी की फोटो आई सामने

एएनआई ने सोशल मीडियो प्लेटफार्म एक्स पर आतंकी खलील की तस्वीर शेयर की है। साथ ही, एएनआई का कहना है कि, “हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन (एचएम) के सहयोगी मोहम्मद खलील को राष्ट्रीय राइफल के रोमियो फोर्स ने 30 जुलाई को पुंछ के मगनार में पकड़ा। खलील पुलिस हिरासत में है और आगे के सुराग के लिए जांच जारी है। एक विदेशी पिस्तौल बरामद की गई है। साथ ही, एक सक्रिय पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर का पता लगाया गया है जिसके माध्यम से एक हैंडलर मोहम्मद खलील को काम दे रहा था। रोमियो फोर्स, आरआर, भारतीय सेना।”

भारत की सीमा पार

जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा मुहम्मद खलील उत्तर कश्मीर के बांदीपोर जिले का रहने वाला है। बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुंछ, किश्तवाड़, राजौरी और डोडा में एक आतंक निरोधी अभियान जोरों-शोरों से जारी था। जिसके चलते भारतीय सेना को मोहम्मद के बारे में पता चला और उसे फौरन हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार आतंकी खलील, हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों को घुसपैठ कराने में मदद कर उन्हें भारत की सीमा में आने का रास्ता बताता था।

Created On :   1 Aug 2024 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story