आतंकवादी हमला: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, सेना के वाहन पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, सेना के वाहन पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जवानों को ले जा रहे सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी है। अभी भी गोलीबारी की जारी है। आतंकवादी पहले से ही सेना की वाहन पर गोलीबारी करने के लिए घात लगाए बैठे थे और मौका पाते ही सभी ने सेना के दो वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते तीन जवान शहीद हो गए हैं और तीन घायल हो गए हैं। घटना राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में हुई है। अधिकारियो ने बताया कि पुंछ के सुरनकोट इलाके में स्थित डेरा की गली (DKG) में खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार (20 दिसंबर) की रात को ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था। एरिया में अभी भी एनकाउंटर जारी है।

इससे पहले 17 नवंबर को राजौरी और कुलगाम में दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी गतिविधियां देखने को मिली।

इस साल आतंकवादी घटनाओं की वारदात

राजौरी और कुलगाम में भारतीय सेना ने एनकाउंटर में 6 आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। यह एनकाउंटर 16 नवंबर से 17 नवंबर तक चला। श्रीनगर में अक्टूबर महीने में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी तीन गोली मार दी थी। उस समय वे स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इसी साल अप्रैल-मई में राजौरी-पुंछ क्षेत्र में दोहरे हमलों में 10 सैनिक शहीद हो गए थे।


Created On :   21 Dec 2023 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story